डेंगू से परेशान बिहार और देश के दूसरे शहरों के लोगों के लिए टीका बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पटना में डेंगू की वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का तीसरा चरण शुरू हो गया है। छह लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बिहार में लगभग 500 लोगों को इसका परीक्षण टीका लगेगा।
Dengue: डेंगू पीड़ितों में लगभग एक तिहाई युवा, किशोर और बच्चे शामिल हैं। पटना के तीन समेत अस्पतालों में अबतक कुल छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है। उनमें से तीन किशोर और युवा वर्ग के हैं।
पटना में डेंगू के हॉटस्पॉट में कंकड़बाग, बांकीपुर, नूतन राजधानी, अजीमाबाद, पटना सिटी, पाटलिपुत्र अंचल के कई मोहल्ले शामिल हैं। वहीं डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने बुधवार को 500 टीमों को रवाना किया।
राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों पर डेंगू जांच किट, ब्लड प्लेटलेटस और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार में डेंगू से एक और मौत हो गई है, पटना में 29 साल के एक युवक ने दम तोड़ दिया। बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा भी 16 हजार के पार कर गया है।
पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक अक्टूबर महीने में ही डेंगू के मरीज मिलते रहे हैं। 2022 में सर्वाधिक 7605 केस इस महीने मिले थे, इस साल यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 250 मरीज मिले। राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 262 मरीजों का उपचार चल रहा है।
बिहार में इस साल अब तक 10 हजार से ज्यादा डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक तिहाई केस महज बीते 13 दिनों में आए हैं। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी पटना के अस्पतालों में मंगलवार तक 103 मरीज भर्ती हैं। पटना एम्स में 25, पीएमसीएच में 26, आईजीआईएमएस में 25 मरीज और एनएमसीएच में 28 डेंगू मरीज भर्ती हैं।
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बीते दो दिनों से उन्हें तेज बुखार है। इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है।