Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pfizer Ltd share jumps more than 9 percent after this news came out

1 साल से लगातार बेचा जा रहा था शेयर, एक नई खबर के बाद निवेशकों में खरीदने की होड़, 9% चढ़ा भाव

  • बीएसई में आज Pfizer Ltd के शेयरों का भाव 4081.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 4477.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
1 साल से लगातार बेचा जा रहा था शेयर, एक नई खबर के बाद निवेशकों में खरीदने की होड़, 9% चढ़ा भाव

Pfizer Ltd के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह Mylan Pharmaceuticals के साथ मार्केटिंग और सप्लाई का अप्रूवल बोर्ड की तरफ से मिलना है। बता दें, बीएसई में आज Pfizer Ltd के शेयरों का भाव 4081.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 4477.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद Pfizer Ltd के शेयरों में नरमी देखने को मिली। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 2.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4187.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ने Mylan Pharmaceuticals Private Limited के साथ मार्केटिंग और सप्लाई एग्रीमेंट के लिए अप्रूवल दे दिया है। यह कंपनी Ativan और Pacitane की मार्केटिंग और बिक्री करेगी।

ये भी पढ़ें:1100% चढ़ा स्टॉक, जब हर तरफ मचा है हाहाकार उस समय इस शेयर ने दिखाया कमाल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक साल के दौरान कंपनी संघर्ष कर रही है। 1 महीने में Pfizer Ltd के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 2025 में अबतक इस कंपनी के शेयरों का भाव करीब 21 प्रतिशत गिरा है। 6 महीन में जहां एक तरफ सेंसेक्स इंडेक्स में 8.18 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, Pfizer Ltd के शेयरों का भाव 28.40 प्रतिशत गिरा है। बता दें, बीते एक साल में Pfizer Ltd के शेयरों में 6 प्रतिशत टूटा है। इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

कंपनी का 52 वीक हाई 6452.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4012.65 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, पिछले साल कंपनी ने एक शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने 35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें