Hindi Newsबिहार न्यूज़15 month old girl dies dengue in Patna cases in Bihar crosses 7 thousand

पटना में डेंगू से 15 महीने की बच्ची की मौत, बिहार में मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी पटना के अस्पतालों में मंगलवार तक 103 मरीज भर्ती हैं। पटना एम्स में 25, पीएमसीएच में 26, आईजीआईएमएस में 25 मरीज और एनएमसीएच में 28 डेंगू मरीज भर्ती हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Oct 2023 08:58 AM
share Share

बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में डेंगू बुखार की चपेट में आने से 15 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम पीहू था। डेंगू से पीड़ित होने के बाद उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह नालंदा जिले की रहने वाली थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार कर गया है। 

राज्य में मंगलवार को बीते 24 घंटे के भीतर डेंगू के कुल 199 नए मामले पाए गए। इसके बाद राज्य में इस साल कुल डेंगू मरीजों की संख्या 7089 पहुंच गई। राजधानी पटना में 24 घंटे के भीतर 68 नए मरीज पाए गए। इसमें आलमगंज के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार समेत 9 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी पटना के अस्पतालों में मंगलवार तक 103 मरीज भर्ती हैं। पटना एम्स में 25, पीएमसीएच में 26, आईजीआईएमएस में 25 मरीज और एनएमसीएच में 28 डेंगू मरीज भर्ती हैं। जिला मलेरिया पदाधिकारी सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को राजधानी में डेंगू के 68 नए मरीज मिले हैं। 

गया के युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत
गया जिले के आमस गांव निवासी एक युवक की भी मंगलवार को पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दिल्ली में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर तैनात था। कुछ दिन पहले वह डेंगू की चपेट में आ गया था। वहां इलाज कराने के बाद बिहार लौट आया। उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर पटना के निजी अस्पताल ले गए। वहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, प्रशासन के आंकड़े में उसकी मौत की पुष्टि नहीं हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें