Hindi Newsबिहार न्यूज़one more death in patna from dengue kankarbagh patna city hanuman nagar are in sensitive zone

Dengue: डेंगू ने पटना में ली एक और जान, 33 नए मरीज मिले; जिले में कौन-कौन इलाके हैं संवेदनशील; जानें

Dengue: डेंगू पीड़ितों में लगभग एक तिहाई युवा, किशोर और बच्चे शामिल हैं। पटना के तीन समेत अस्पतालों में अबतक कुल छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है। उनमें से तीन किशोर और युवा वर्ग के हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Sep 2024 06:50 AM
share Share

Dengue: पटना में सोमवार को डेंगू से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 33 नए मरीज मिले। मृतक युवक खगड़िया का निवासी था। इलाज के लिए उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। सोमवार को मिले कुल पीड़ितों में कंकड़बाग में 18, अजीमाबाद में सात, पटना सिटी में दो, बांकीपुर में एक मिले। जबकि बख्तियारपुर, अथमलगोला, पटना सदर मे एक-एक और बिहटा में दो पीड़ित मिले। पटना में अबतक यहां 1180 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। पीड़ितों में लगभग एक तिहाई युवा, किशोर और बच्चे शामिल हैं। पटना के तीन समेत अस्पतालों में अबतक कुल छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है। उनमें से तीन किशोर और युवा वर्ग के हैं।

शहरी इलाके के साथ ही जिले के लगभग सभी प्रखंडों से मरीज लगातार मिल रहे हैं। आनेवाले समय यानी अक्टूबर में इसका प्रकोप और बढ़ने की आशंका चिकित्सक और विशेषज्ञ जता रहे हैं। सावधानी के लिए पूरी बांह के कमीज और फुल पैंट पहनने की सलाह दी जा रही है। डेंगू के लिहाज से पटना के कंकड़बाग अंचल के भागवतनगर, भूतनाथ रोड, चित्रगुप्तनगर, हनुमाननगर, बाइपास, एनसीसी अंचल का बाईपास से सटा इलाका, पाटलिपुत्र अंचल का न्यू पाटलिपुत्रा से लेकर दीघा, आशियाना रोड, बांकीपुर अंचल का लोहानीपुर से लेकर महेंद्रू, बाजार समिति, बजरंगपुरी, मुसल्लहपुर हाट, अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल डेंगू के लिए संवेदनशील है। पटना डीएम ने भी बच्चों-बुजुर्गों को पूरी बाजू के कमीज और फुल पैंट पहनने की सलाह दी है। बावजूद स्कूलों में यह ड्रेस कोड लागू नहीं हुआ है।

कंकड़बाग बना हॉट स्पॉट, पिछले वर्ष पाटलिपुत्र में था सर्वाधिक प्रकोप

पटना में डेंगू के प्रकोप से लगभग सभी मोहल्ले और अंचल ग्रसित हैं। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा प्रकोप कंकड़बाग अंचल में है। अबतक मिले 1180 डेंगू पीड़ितों में से लगभग एक तिहाई 400 कंकड़बाग अंचल में मिले हैं। इसके बाद अजीमाबाद और बांकीपुर अंचल में पीड़ित मिले हैं। पिछले वर्ष सबसे ज्यदा डेंगू प्रभावित अंचल में पाटलिपुत्ररहा था। पिछले वर्ष के 15 नवंबर तक मिले 8100 पीड़ितों में से लगभग 3000 मरीज सिर्फ पाटलिपुत्र अंचल से मिले थे। वहीं 2022 में शहर का बांकीपुर अंचल डेंगू का हॉट स्पॉट बना था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें