Hindi Newsबिहार न्यूज़Dengue outbreak in Bihar JDU President Lalan Singh infected Chief Secretary high level meeting

बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी चपेट में; मुख्य सचिव ने बुलाई हाईलेवल बैठक

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बीते दो दिनों से उन्हें तेज बुखार है। इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Sep 2023 12:38 PM
share Share

Dengue in Bihar: बिहार में बारिश के मौसम में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी पटना और भागलपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बुधवार को हाईलेवल बैठक बुलाई है। इसमें सभी जिलों के डीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। भागलपुर में डेंगू से अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में डेंगू वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं।

बिहार में मंगलवार को 215 नए मरीज मिले। इसके बाद डेंगू से संक्रमितों का आंकड़ा 100 से के पार चला गया। सबसे ज्यादा पटना के एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में 225 मरीज भर्ती हैं। वहीं, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 141 मरीज डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। 

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बीते दो दिनों से उन्हें तेज बुखार है। बताया जा रहा है कि वे डेंगू से संक्रमित हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है। इंडिया गठबंधन की बुधवार को होने वाली समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने भी वे दिल्ली नहीं जा सके। उनकी जगह मंत्री संजय झा को भेजा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत अन्य अधिकारियों के अलावा सभी जिलों के डीएम को उपस्थित रहने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें