बिहार में डेंगू बेलगाम, मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार; 24 घंटे में 303 नए केस
बिहार में इस साल अब तक 10 हजार से ज्यादा डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक तिहाई केस महज बीते 13 दिनों में आए हैं। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज मिल रहे हैं।
Dengue in Patna Bihar: बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में शुक्रवार को डेंगू मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार कर गया। बीते 24 घंटे में 303 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 10 हजार 205 हो गई है। केवल अक्टूबर महीने में 3470 मरीज मिले हैं। डेंगू का कहर फिलहाल राजधानी पटना में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 153 डेंगू के नए मामले पाए गए। इसके अलावा छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में डेंगू मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या शुक्रवार को 10 हजार के पार कर गई। इनमें से एक तिहाई मरीज तो सिर्फ बीते 13 दिनों के भीतर मिले हैं। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 300 से ज्यादा नए डेंगू मरीज पाए गए। इनमें से पटना से 153, सारण एवं वैशाली से 18-18, मुजफ्फरपुर से 15, नवादा से 12 और औरंगाबाद से 10 मरीज पाए गए। अभी राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 311 मरीजों का उपचार चल रहा है।
पटना डेंगू का हॉटस्पॉट
राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है। गुरुवार को यहां एक मरीज की जान चली गई थी। मृतक मोकामा का रहने वाला था। डेंगू का संक्रमण फैलने के बावजूद पटना में लार्वासाइड का छिड़काव करने में लापरवाही बरती जा रही है। कई मोहल्लों में लार्वासाइड का छिड़काव नहीं हो रहा है। इससे मच्छर पनप रहे हैं। हालांकि, नगर निगम की ओर से लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है।