US Open में भारत को एक और झटका, मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में हारी रोहन-अल्डिला की जोड़ी
यूएस ओपन 2024 में भारत को एक और झटका लग गया है। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और इंडोनेशिया की उनकी जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए।
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी से 3-6, 4-6 से हार गए। इस तरह से यह भारतीय-इंडोनेशियाई जोड़ी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी ने इससे पहले 1 घंटे 30 मिनट से अधिक समय तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा को हराया था।
44 साल बोपन्ना पहले ही मेंस डबल्स से बाहर हो गए थे। उनकी और एबडेन की जोड़ी तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी। इससे पहले टूर्नामेंट में, सुमित नागल मेंस सिंगल्स के पहले दौर में हार गए थे, जबकि युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी भी मेंस डबल्स के अलग-अलग राउंड में हारकर बाहर हो गए थे।
रोहन-अल्डिला क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था। बोपन्ना और अल्डिला ने इससे पहले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराया था। 44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही मेंस डबल्स से बाहर हो गए थे। रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन की तीसरे दौर में हार के साथ ही भारत की अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स में चुनौती खत्म हो गई थी। बोपन्ना और एबडेन ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेंस डबल्स का खिताब जीता था।
44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही डेविस कप से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे या नहीं?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।