नीरज चोपड़ा की मां के बाद अरशद नदीम की अम्मी ने भी कही ऐसी बात, जो बार-बार सुनना चाहेंगे आप
सभी मां मिलकर अगर दुनिया चला रही होतीं, तो दुनिया में कहीं नफरत के लिए कोई जगह ही नहीं बचती। नीरज चोपड़ा की मां ने पहले अरशद को अपने बेटे जैसा बताया, तो वहीं अरशद की अम्मी का भी ऐसा ही मानना है और उन्होंने भी कहा कि वो नीरज के लिए दुआ करती हैं।
पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के मेंस जैवलिन थ्रो में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड और भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। पहले नीरज की मां ने और फिर अरशद की अम्मी ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो हर किसी को सुननी चाहिए। चाहे वो इंडियन खेलप्रेमी हो या फिर पाकिस्तानी खेलप्रेमी। नीरज की मां ने जहां अरशद को भी अपना बेटा बताया था, वहीं अरशद की मां ने कहा कि उन्होंने नीरज के लिए भी दुआएं की थी। अपने बेटे के सिल्वर मेडल से खुश नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने पेरिस में गत चैंपियन भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी को हराकर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम के लिए भी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह भी उनके ‘बच्चा’ जैसा है।
वहीं अरशद की अम्मी ने कहा, ‘नीरज चोपड़ा मेरे बेटे जैसा है, मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं, वो नदीम के भाई जैसा है। अल्लाह उसको खूब कामयाबी दे, और कई सारे मेडल जीते।’ नदीम ने गुरुवार की रात 92.97 मीटर के रिकॉर्ड ओलंपिक रिकॉर्ड से गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि नीरज ने सीजन के अपने बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता। नीरज लगातार दो ओलंपिक इंडिविजुअल इवेंट का मेडल जीतने वाले तीसरे और ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
वहीं नीरज की मां सरोज ने कहा, ‘हम सिल्वर मेडल से बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है और जिसने सिल्वर मेडल हासिल किया, वह भी हमारा बच्चा है... सभी एथलीट हैं, सभी कड़ी मेहनत करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नदीम भी अच्छा है, वह अच्छा खेलता है, नीरज और नदीम में कोई अंतर नहीं है। हमें गोल्ड और सिल्वप मेडल मिला, हमारे लिए कोई अंतर नहीं है।’ नीरज और नदीम दोनों प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।