Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़javelin thrower neeraj chopra participated in Diamond League Final with broken hand thanks everyone for support

'टूटे हाथ' के साथ नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में लिया हिस्सा, खुद ही खोला राज

  • भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सोमवार को डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। इवेंट खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्होंने टूटे हाथ के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 11:45 AM
share Share

भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए और फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे। एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी और 30 हजार डॉलर जीते। इवेंट के खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में टूटे हाथ के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि इवेंट शुरू होने से पहले ही उनका हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।

नीरज चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, ''2024 सीजन खत्म होने के बाद मैंने उन सब चीजों पर नजर डाली जो मैंने इस दौरान सीखा- सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ। सोमवार को प्रैक्टिस के दौरान मैं चोटिल हुआ। एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में भाग लेने में सफल हुआ।''

उन्होंने आगे लिखा, ''ये साल की आखिरी प्रतियोगिता थी और मैं अपने सीजन का अंत ट्रैक पर करना चाहता था। हालांकि मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट और तैयार होकर वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं।''

 

ये भी पढ़े:खिताब से मात्र 1cm से चूके नीरज चोपड़ा डाइमंड लीग में कर गए इतनी कमाई

बेल्जियम के ब्रुसेल्स में शनिवार को हुए मुकाबले में पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के प्रयास के साथ अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता। वहीं भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा 87.86 मीटर, एक सेंटीमीटर की चूक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 2023 यूरोपीय खेलों के चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें