Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Eid ul Fitr 2023: Eid celebration in Rajasthan Jannati Darwaza of Ajmer Dargah also opened

राजस्थान में ईद का जश्न, अजमेर दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया; अमन की दुआ मांगी

राजस्थान में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर जयपुर में ईदगाह पर नमाज अदा की गई। एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। जयपुर में ईदगाह, अजमेर में दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 22 April 2023 04:37 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर जयपुर में ईदगाह पर नमाज अदा की गई। सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। जयपुर में ईदगाह, अजमेर में दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, कोटा और बाड़मेर समेत पूरे राजस्थान में ईद की नमाज पढ़ी गई। राजस्थान के विभिन्न शहरों, गांवों और कस्बों में चांद दिखने के बाद रोजेदार बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। चांद का दीदार होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। ईद-उल-फितर का त्योहार की खरीदारी के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया- अमन, चैन और भाईचारे के त्योहार ईद की आप सभी को तहे दिल से मुबारकबाद। यह पाक घड़ी प्रदेशवासियों की जिंदगी में तरक्की और खुशहाली लाए।

दरगाह में खुला जन्नति दरवाजा 

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष में चार बार खुलने वाला जन्नती दरवाजा काम जायरीन के लिए सुबह खोल दिया गया. स्थानीय और दरगाह ने जायरीन ने जन्नती दरवाजे से होकर ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत की. बताया जाता है कि जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताने शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार की जियारत करने से जन्नत नसीब होती है। रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना पूरा होने के बाद शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार राजधानी जयपुर में भी धूमधाम के साथ मनाया। ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह नमाज कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, विधायक आमीन कागजी, विधायक रफीक खान, चीफ काजी खालिद उस्मानी समेत कई कांग्रेसी नेता ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे. ईद के अवसर पर घर-घर में खीर और सेवइयों का स्वाद लिया जा रहा है। 

जयपुर में ड्रोन कैमरे से रखी गई निगरानी

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. ईदगाह पर मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोग जुटे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही, आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान शामिल रहे. निगरानी के लिए वॉच टॉवर तैयार किए गए और भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए. मौके पर तैयार किए गए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की गई और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई।

अजमेर में प्रशासन और पुलिस रही अलर्ट

अजमेर में मुख्य नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह में होती है. लिहाजा यहां पर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए. वहीं प्रशासन ने मूलभूत सुविधा व्यवस्था को अंजाम दिया. संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ, कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट समेत प्रशासनिक अधिकारी भी यहां मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि जन सुविधा के अनुसार संबंधित विभागों ने व्यवस्थाएं संभाली है। ईद के मुबारक मौके पर अजमेर में मुख्य नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह में अदा की गई, खाना किस से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में स्थित शाहजानी मस्जिद में नमाज अदा की गई. कैसरगंज स्थित ईदगाह में सुबह 9 बजे नमाज अदा हुई. सुबह 7 बजे से बड़ी संख्या में नमाज ईदगाह पहुंचने लगे. नमाजियों के लिए ईदगाह में छाया की व्यवस्था की गई. नमाज के लिए लोग ईदगाह में आते रहे और अपनी जगह बनाते रहे. 8 बजे तक ईदगाह परिसर नमाजियों से पूरी तरह से खचाखच भर गया. नमाजियों की कतारे ईदगाह से बाहर केसरगंज गोल चक्कर तक पहुंच गई. ठीक 9 बजे तोप दागी गई. इसके बाद ईदगाह में शहर काजी तौफीक अहमद ने हजारों नमाजियों को नमाज अदा करवाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें