कागजों में कानून का राज,जमीन पर माफिया राज! जानिए ऐसा क्यों बोले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली?
राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को गुरुवार देर रात चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी लाभूराम विश्नोई की निजी बोलेरो को खनन माफिया ने आग के हवाले कर दिया, जबकि पुलिस टीम जान बचाकर बनास नदी की ओर भागी।

जयपुर। राजस्थान में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सवाईमाधोपुर में खनन माफिया द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले के बाद जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और मौजूदा हालात को "माफिया राज" करार दिया।
टीकाराम जूली ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, "कागजों में कानून का राज, जमीन पर माफियाओं का राज। 'हाल-ए-राजस्थान' बयां कर रहा है, आए दिन पिटती पुलिस की कहानियाँ।" उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई। माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, डीएसपी की प्राइवेट बोलेरो को आग लगा दी और पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए बनास नदी में छुपना पड़ा। इस घटनाक्रम के दौरान एक ट्रैक्टर चालक की मौत भी हो गई।
जूली ने राज्य सरकार से कड़े सवाल पूछते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार खुलेआम क्यों चल रहा है और सरकार चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि रोजाना कहीं न कहीं पुलिसकर्मी हमलों का शिकार हो रहे हैं, और माफिया बेखौफ घूम रहे हैं—इस हालात का जिम्मेदार कौन है?
उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर खनन माफियाओं को खुली छूट क्यों दी जा रही है। क्या इसके पीछे सत्ता की मिलीभगत है? डीएसपी की प्राइवेट बोलेरो वहां कैसे पहुंची, और उसका उस पूरे मामले से क्या संबंध था—इस पर भी उन्होंने जवाब मांगा।
नेता प्रतिपक्ष ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता जानना चाहती है कि क्या सरकार माफियाओं से मिली हुई है या फिर वह इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है।
यह मामला प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गहराते सवालों को एक बार फिर सतह पर ले आया है, वहीं विपक्ष इसे जनता से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए सरकार को घेरने में जुट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।