Dakaniya Talav Railway Station will be renamed, now it will be known as New Kota Station; Centre grants approval डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब 'न्यू कोटा' से होगी नई पहचान; केंद्र से मिली मंजूरी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dakaniya Talav Railway Station will be renamed, now it will be known as New Kota Station; Centre grants approval

डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब 'न्यू कोटा' से होगी नई पहचान; केंद्र से मिली मंजूरी

राजस्थान में डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नया नाम अब 'न्यू कोटा रेलवे स्टेशन' होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने भी इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब 'न्यू कोटा' से होगी नई पहचान; केंद्र से मिली मंजूरी

राजस्थान के कोटा रेल मंडल के डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नया नाम अब 'न्यू कोटा रेलवे स्टेशन' होगा। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने भी डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) भी जारी कर दिया है। वहीं राजस्थान सरकार को भी पत्र भेज दिया गया है। ऐसे में अब राज्य सरकार भी जल्द गजट अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन को आधिकारिक रूप से नए नाम से जाना जाएगा। वहीं नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही इसकी सूचना सर्वे ऑफ इंडिया सहित अन्य संबद्ध संस्थाओं को भी भेजी जाएगी।

डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है जो कि कोटा रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रेलवे स्टेशन शहर के कोचिंग हब के बेहद करीब है, जो कि अब यात्री यातायात में तेजी से उभर रहा है।

वर्तमान में इस रेलवे स्टेशन पर 110 करोड़ रुपये की लागत से रीडेवलपमेंट का काम भी तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हो जाएगा। इसमें लूप लाइन, नया कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, सौर संयंत्र, सीसीटीवी सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

आपको बता दें कि डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम 80 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। यहां पर दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही सभी प्लैटफॉर्म को जोड़ने के लिए 36 मीटर चौड़ा नया कॉनकोर्स बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का यह काम नवंबर 2022 में शुरू हुआ था, जिसकी तय समय सीमा पूरी होने के 6 महीने बाद भी शेष कार्य भी बाकी है।

रिपोर्ट : योगेंद्र महावर