Hindi Newsफोटो13 जनवरी से खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट दे रहा बंपर मुनाफे के संकेत, पैसे लगाने से पहले पढ़ें 8 जरूरी बातें

13 जनवरी से खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट दे रहा बंपर मुनाफे के संकेत, पैसे लगाने से पहले पढ़ें 8 जरूरी बातें

Laxmi Dental IPO- लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेश के लिए 13 जनवरी से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 15 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं।

Varsha PathakThu, 9 Jan 2025 06:01 PM
1/9

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ

अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफिरंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास अगले सप्ताह से एक और मौका आ रहा है। दरअसल, 13 जनवरी से लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 15 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले 8 बातें जरूर पढ़ लें....

2/9

आईपीओ का साइज

ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा। 698 करोड़ रुपये आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 407-428 रुपये है। एंकर निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

3/9

OFS और फ्रेश शेयर

कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का साइज 138 करोड़ रुपये कर दिया है तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) का साइज 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है।

4/9

₹14,124 करना होगा निवेश

रिटेल निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 33 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को प्रति लॉट ₹14,124 का न्यूनतम निवेश करना आवश्यक है।

5/9

GMP क्या चल रहा

Investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 155 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी संभावित लिस्टिंग कीमत 583 है। इस हिसाब से करीबन 37% मुनाफे के संकेत है।

6/9

रजिस्ट्रार और बुक-रनिंग लीड मैनेजर

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

7/9

कब तक होगी लिस्टिंग

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। संभावित लिस्डिंग डेट 20 जनवरी है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के लिए शेयरों के आवंटन को गुरुवार, 16 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

8/9

कंपनी का कारोबार

कंपनी वित्त वर्ष 2023 के लिए राजस्व के हिसाब से भारत की शीर्ष दो सबसे बड़ी दंत चिकित्सा प्रयोगशालाओं में से एक है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेवाएं प्रदान करती है।

9/9

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 24 में परिचालन से रेवेन्यू 19.75% बढ़कर ₹1,935.55 मिलियन हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में ₹1,616.31 मिलियन था।