महाकुम्भ में पकड़े गए आठ शातिर चोर
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान क्राइम ब्रांच ने आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर गोंडा जिले से आए थे और कुंभ मेले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के उपकरण...
प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान क्राइम ब्रांच ने आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। यह आरोपी गोंडा जिले से आए थे और कुंभ मेले में सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी आरोपी चोरी की घटनाओं में शामिल थे और बड़े स्तर पर लोगों को निशाना बना रहे थे। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. राजकुमार उर्फ लोधे
2. रवी प्रकाश बरूवार
3. बजारी लाल
4. पवन बरूवार
5. श्री राम बरूवार
6. रामबिहारी
7. रमेश
8. पियूष चतुर्वेदी उर्फ अमन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।