Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Armed robbers killed security guard and looted cash worth Rs 93 lakh ATM

बाइक से उतरे और सुरक्षाकर्मियों को मारी गोली, ATM में भरने के लिए लाए गए 93 लाख रुपये लूटे

  • सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए 8 राउंड गोलीबारी की। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक बीदर जिले में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके साथी को घायल कर 93 लाख रुपये लूट लिए। यह नकदी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में भरनी थी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतृक की पहचान सुरक्षाकर्मी गिरी वेंकटेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वेंकटेश व उनका साथी दोपहर 11.30 बजे व्यस्त शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम में नकदी भरने के लिए पहुंचे थे। गोली लगने से घायल दूसरे सुरक्षाकर्मी शिवा काशीनाथ ने भी दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:चोरों ने काट डाला ICICI बैंक का ATM, पड़ोसियों ने फेल कर दिया चोरों का प्लान
ये भी पढ़ें:सर्द रात में निकले चोर एटीएम पर भी ही आजमाने लगे हाथ, फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए 8 राउंड गोलीबारी की। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि 16 जनवरी की इस घटना में शामिल 2 लुटेरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लुटेरों को गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी हैं। पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर और अन्य संभावित स्थानों पर गई है जहां लुटेरे हो सकते हैं। परमेश्वर ने कहा, ‘दोनों की पहचान कर ली गयी है। उनकी तलाश की जा रही है।’

एटीएम लूटने के बाद हैदराबाद की ओर भागे

राज्य के गृह मंत्री के अनुसार, हमलावर गुनाह करने के बाद हैदराबाद भाग गए। उन्होंने बताया कि लुटेरे नकदी से भरा ट्रंक लेकर मोटरसाइकिल से भागे। परमेश्वर ने बताया कि एसबीआई ने एटीएम में नकदी भरने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप रखा है। मंत्री ने कहा, ‘आमतौर पर जब इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जाती है तो बंदूकधारी साथ होते हैं। दुर्भाग्य से उस दिन वाहन में कोई बंदूकधारी नहीं था।’ उन्होंने कहा कि लुटेरों ने नकदी को ले जाने की व्यवस्था पर बहुत लंबे समय तक नजर रखी होगी और फिर अपराध को अंजाम दिया। लुटेरों ने एसबीआई के एटीएम में भरने के लिए रखी गई नकदी लूटने से पहले 2 सुरक्षा गार्ड (गिरी वेंकटेश और शिवा काशीनाथ) की गोली मारकर हत्या कर दी। ये दोनों गार्ड सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें