नवरत्न डिफेंस स्टॉक पर फिदा हुए एक्सपर्ट, बोले खरीद लो, 360 रुपये तक जाएगा भाव
- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल काफी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने इस नवरत्न कंपनी को ‘बाय’ टैग दिया है। बता दें, कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी।
Bharat Electronics: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल काफी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव आने वाले समय में बढ़ेगा। ऐसे में यह स्टॉक 360 रुपये के स्तर पर तक पहुंच सकता है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सरकारी कंपनी के शेयरों में 27.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की क्षमता है। बता दें, इस स्टॉक के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को बाय टैग दिया है।
क्या कुछ कहा है ब्रोकरेज हाउस ने
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “कई बड़े प्लेटफॉर्म के ऑर्डर अगले 1 से 3 साल में फाइनल हो सकते हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं डिफेंस कंपनी को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। हमें उम्मीद है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट शेयर आने वाले सालों में बढ़ेगा। यह डिफेंस सेक्टर के ग्रोथ से भी तेज गती से आगे बढ़ेगा।”
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की लीडर बीईएल है। कंपनी के पास इस सेक्टर का 60 प्रतिशत मार्केट शेयर है। पूरे डिफेंस मार्केट में कंपनी ने लगातार अपना रेवन्यू सुधारा है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ बीईएल ने 250 बिलियन रुपये के वर्क ऑर्डर का टारगेट सेट किया था। आज की तारीख में कंपनी के पास 100 बिलियन रुपये का काम मिल चुका है। कंपनी बचे 150 बिलियन रुपये के काम को आखिरी तिमाही तक हासिल करने की उम्मीद जता रही है। जिसमें प्रमुख तौर पर रडार, ईडब्ल्यू सूट, अतुल्या और शक्ति ईडब्ल्यू प्रोजेक्ट्स है। इन प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत अपने अंतिम दौर में है। उम्मीद है कि इस छमाही के अंत तक इसे फाइनल कर लिया जाएगा।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 282.15 रुपये पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।