Hindi Newsuttar-pradeshUP Prayagraj Mahakumbh 2025 Live Updates 18 January Rajnath Singh Rajasthan CM Akhada Shahi Snan Date Weather

Mahakumbh 2025 LIVE: आज महाकुंभ आएंगे राजनाथ सिंह, नरसिंहानंद गिरि ने बताया अपनी जान को खतरा

Mahakumbh 2025 LIVE: आज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आएंगे। राजनाथ सिंह आज प्रयागराज में ही रुकेंगे। पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने अपनी जान को खतरा बताया। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 LIVE: आज महाकुंभ आएंगे राजनाथ सिंह, नरसिंहानंद गिरि ने बताया अपनी जान को खतरा

Defence Minister Rajnath Singh

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Sat, 18 Jan 2025 01:01 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 LIVE: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। पंचदशनाम जूना जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने शुक्रवार को कानपुर में कहा कि महाकुम्भ में मेरी हत्या भी हो सकती है। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

18 Jan 2025, 01:01:01 PM IST

महाकुंभ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज के इस स्टेशन से सुविधा शुरू, देखें शेड्यूल

महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के फाफामऊ से आयोध्या के लिए सीधी विशेष ट्रेन 04253- 04254 का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे फाफामऊ से चलेगी और पौने तीन बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 12:45:00 PM IST

श्रीराम का राज्यामिषक करेंगे भगवान बालाजी

तिरुमला तिरुपति देव स्थानम आंध्र प्रदेश से कुम्भनगरी पहुंचीं भगवान तिरुपति बालाजी वेंकटेश्वर की चल प्रतिमा ने शुक्रवार को मां गंगा की आरती की। दो स्वर्ण प्रतिमाओं में से एक बालाजी की प्रतिमा चल है और पद्मावती की अचल है। पुजारियों ने बताया कि शनिवार को बालाजी की प्रतिमा अयोध्या जाएगी, जहां भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद यह पहला अवसर होगा जब बालाजी की प्रतिमा को लेकर पुजारी अभिषेक करने जाएंगे।

18 Jan 2025, 12:24:51 PM IST

महाकुंभ से भागा नहीं हूं, IIT बाबा का नया वीडियो; कई सवालों के दिए जवाब

आईआईटी बाबा का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मैं महाकुंभ से भागा नहीं हूं। आईआईटी बाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन करके कई सवालों के जवाब दिए हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 12:09:36 PM IST

बड़ा उदासीन अखाड़े में तंगतोड़ा आरंभ

पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की छावनी में तंगतोड़ा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को तीन संन्यासियों को एक लंगोटी में मढ़ी के पास धर्मध्वजा के नीचे बैठाया गया। पूरी रात नदी किनारे बिना कपड़े के बिताई। तीनों संन्यासियों के दादा गुरु रमनदास ने बताया कि सुबह इष्ट देव के सामने अखाड़े की परंपरा निभाने का संकल्प दिलाया जाएगा। उसके बाद पंच परमेश्वर के सामने उनसे अखाड़े के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे। उसमें पास होने के बाद संन्यास दीक्षा पूरी होगी।

18 Jan 2025, 11:48:33 AM IST

महाकुंभ मेला शिविर से कहीं चले गए आईआईटियन बाबा अभय सिंह, संतों ने बताई नशे से जुड़ी बात

अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा महाकुम्भ में जिस शिविर में रह रहे थे, उसे छोड़कर चले गए। कहां गए यह किसी को पता नहीं है। उन्हें खोजते हुए उनके माता-पिता मेला क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वो शिविर छोड़कर जा चुके हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 11:30:23 AM IST

विश्व कल्याण को सुबह से शाम तक सिर के बल उल्टेश्वर बाबा

महाकुम्भ में आए अजब-गजब बाबा में से एक उल्टेश्वर बाबा भी हैं। गाजीपुर से आए यह बाबा महाकुम्भ के संगम लोअर मार्ग के सेक्टर 16 में हठ करके बैठे हैं। सुबह से शाम तक बाबा शीर्षासन की मुद्रा में में ही रहते रहते हैं। कहते हैं कि बाबा ने जगत कल्याण की कामना लेकर शीर्षासन मुद्रा लगाई है और वसंत पंचमी तक इसी मुद्रा में रहेंगे। उल्टेश्वर बाबा ने यह तप 2007 के कुम्भ (उस वक्त अर्धकुम्भ) से प्रारंभ किया था।

18 Jan 2025, 10:56:36 AM IST

Prayagraj Weather: ठंड और ठिठुरन का कहर, छाया रहेगा कोहरा, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी गलन

प्रयागराज में चलते महाकुंभ के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच शहर से संगम तक कड़ाके की ठंड जानलेवा बन गई है। शुक्रवार को निकली धूप से राहत तो मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं से शहर कांप उठा।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 10:38:48 AM IST

आज आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार शाम को महाकुम्भ क्षेत्र में आएंगे। दोपहर दो बजे जयपुर हवाई अड्डे से उनकी बेंग्लुरु की फ्लाइट है। बैंग्लुरु से चलकर रात तकरीबन दस बजे बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे। उसके बाद सीधे मेला क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित राजस्थान सरकार के पवेलियन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री रविवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और एक बजकर 40 मिनट पर यहां से बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

18 Jan 2025, 10:22:57 AM IST

महाकुंभ में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, प्रयागराज में धारा 163 लागू, ये रहेगा बैन

प्रयागराज में बम की सूचना से शुक्रवार को खलबली मच गई। अंजान शख्स ने फोन सेक्टर 18 में बम होने की जानकारी दी, पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन की गई तो पता चला कि सूचना फर्जी थी। जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (सीआरपीसी) की धारा 163 को 16 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक लागू किया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 10:03:09 AM IST

महाकुम्भ में मेरी हत्या हो सकती है: नरसिंहानंद

पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने शुक्रवार को कानपुर में कहा कि महाकुम्भ में मेरी हत्या भी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि 13 जनवरी की रात दो बजे एक जेहादी महाकुम्भ में नाम बदलकर आ गया था। संदेह होने पर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के महाकुम्भ में प्रवेश करने का विरोध उचित है।

18 Jan 2025, 10:02:25 AM IST

रक्षामंत्री राजनाथ आज आएंगे महाकुंभ, दोपहर में करेंगे गंगा स्नान-पूजन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18 Jan 2025, 10:02:31 AM IST

सवा सात करोड़ के पार संगम स्नान करने का आंकड़ा

महाकुम्भ में शुक्रवार शाम छह बजे तक 29 लाख से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है। इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। वहीं, 16 जनवरी तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा सवा सात करोड़ के पार हो गया।

प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने स्नान किया। इनके अलावा शाम छह बजे तक 19.10 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। चार बजे तक 17.81 लाख आस्थावानों ने संगम स्नान किया था।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।