UP Top News Today: बहराइच में पकड़ा गया तेंदुआ, महाकुंभ में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप
- बहराइच में आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पकड़ लिया गया है। तीन दिन पहले इस तेंदुए ने एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। उधर, प्रयागराज में बम की फर्जी सूचना से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। किसी अंजान शख्स ने फोन पर सेक्टर 18 में बम होने की बात कही थी। जांच में यह बात पूरी तरह फर्जी निकली।
UP Top News Today 18 January 2025: यूपी के बहराइच में आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पकड़ लिया गया है। तीन दिन पहले इस तेंदुए ने एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। उस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत थी। वन विभाग की टीम तभी से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। उसके लिए पिंजरा भी लगाया गया था। शनिवार की सुबह आखिरकार तेंदुआ उस पिंजरे में फंस गया।
उधर, प्रयागराज में बम की सूचना से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। किसी अंजान शख्स ने फोन से सेक्टर 18 में बम होने की फर्जी सूचना दी थी। इस सूचना पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। मामले की छानबीन की गई तो सूचना गलत निकली। जिले में 16 जनवरी से 28 फरवरी तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (सीआरपीसी) की धारा 163 को लागू किया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ईदगाह के बगल में जमीन पर कब्जा दिलाने गई टीम पर पथराव, 15 गिरफ्तार
देवरिया के सलेमपुर स्थित ईदगाह के बगल में तहसीलदार के साथ सीमांकित भूमि पर कब्जा दिलाने गए राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों पर मनबढ़ों ने पथराव कर दिया। खुद की झोपड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस कर्मियों ने साहस दिखाते हुए झोपड़ी में लगी आग बुझाई। इस दौरान दो लेखपाल घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ईदगाह के बगल में जमीन पर कब्जा दिलाने गई टीम पर पथराव, 15 गिरफ्तार
बच्ची को मारने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बहराइच में तीन दिन पहले एक बच्ची को मौत के घाट उतार देने वाले तेंदुए को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है। वन विभाग की टीम बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में बच्ची की मौत के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार जुटी हुई थी। शनिवार की सुबह तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया। उसे पिंजरा सहित रेंज कार्यालय लाया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बच्ची को मारने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बेटी के बाद मां का भी सच आया सामने, पाकिस्तान से ऐसे पहुंची थी रामपुर
बरेली में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करती मिली शुमायला की मां का भी सच सामने आया है। शुमाएला की मां फरजाना उर्फ माहिरा अख्तर का मायका रामपुर के मोहल्ला आतिशबाजान में था। उसने जून 1979 में पाकिस्तान के रहने वाले सिबगत अली से निकाह किया था। निकाह के बाद वो पाकिस्तान चली गई। उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता भी मिल गई। लगभग 2 साल में ही उनका तलाक हो गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बेटी के बाद मां का भी सच आया सामने, पाकिस्तान से ऐसे पहुंची थी रामपुर
अखिलेश यूपी में कहें न…, दिल्ली चुनाव में सपा के स्टैंड पर भड़के इमरान मसूद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस की बजाए आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसके पीछे तर्क यह दे रहे हैं कि इंडिया गठबंधन बनते वक्त ही तय हुआ था कि भाजपा को हराने के लिए जिस प्रदेश में जो मजबूत होगा उसे समर्थन दिया जाएगा। चूंकि दिल्ली में आप मजबूत है इसलिए सपा उसे समर्थन देगी। अब इस स्टैंड को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद इमरान मसूद ने अपनी नाराजगी जताई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश यूपी में कहें न…, दिल्ली चुनाव में सपा के स्टैंड पर भड़के इमरान मसूद
यूपी में बड़े भूखंड खरीदने वाले 8 IAS, 7 नेता फंसे, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच
यूपी में बड़े भूखंड खरीदने वाले कई नेता और अफसर भी जांच की जद में आ गए हैं। आयकर की बेनामी सम्पत्ति सेल ने यह जांच शुरू कर दी है। इसके दायरे में आठ आईएएस, 13 आईपीएस, सात नेता और एक पूर्व आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आयकर के रडार पर आ चुके इन सभी के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन जांचे जा रहे हैं। बेनामी सम्पत्ति सेल ने इसके पूर्व लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से ऐसे लोगों का ब्योरा मांगा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में बड़े भूखंड खरीदने वाले 8 IAS, 7 नेता फंसे, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच
काबू में आ गया इंसेफेलाइटिस, एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर चिंता में वैज्ञानिक
उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस की सबसे बड़ी वजह स्क्रब टायफस थी। यह बीमारी काबू में आ गई है। इसके बावजूद तेज बुखार होने पर चिकित्सक बच्चों को एजिथ्रोमाइसीन या डॉक्सीसाइक्लिन जैसे एंटीबायोटिक दे रहे हैं। इसको लेकर वैज्ञानिक अब चिंता जाहिर कर रहे हैं। इससे उच्चस्तरीय एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस होने का खतरा बढ़ रहा है। जिन मरीजों को एंटीबायोटिक दी जा रही है, उनमें से ज्यादातर को इसकी आवश्यकता ही नहीं है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: काबू में आ गया इंसेफेलाइटिस, एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर चिंता में वैज्ञानिक
यूपी के उद्यमियों को भी इस कार्ड का मिलेगा लाभ, बैंकों को सरकार का आदेश
उद्यमियों को अब एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने बैंकों से कहा है कि वह उद्यमियों को इस तरह का कार्ड जारी करने की तैयारी करें। इससे उद्यमियों को विभिन्न लाभार्थी योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। हाल में बैंकों के साथ बैठक में आयुक्त व निदेशक उद्योग के. विजयन पांडियन ने निर्देश दिए कि बैंक अपने स्तर से उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार की पहल करें और एमएसएमई इकाइयों को एमएसएमई रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के उद्यमियों को भी इस कार्ड का मिलेगा लाभ, बैंकों को सरकार का आदेश
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।