Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli will not play Ranji Trophy KL Rahul also refused told the reason to BCCI

विराट कोहली नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, इस खिलाड़ी ने भी किया मना; BCCI को बताई वजह

  • कोहली को गर्दन में दर्द था और सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया है। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने की वजह चोट को बताया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने गर्दन में दर्द और राहुल ने कोहनी में दिक्कत होने के चलते रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया है। दोनों ने अपनी-अपनी चोट के बारे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम को बता दिया है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से हो रहा है।

ये भी पढ़ें:ना बुमराह-पंत और ना ही जायसवाल…कैफ ने C'Trophy के लिए टीम चुन सबको किया हैरान

कोहली को गर्दन में दर्द था और सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते उन्हें राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर होना पड़ा।

वहीं राहुल की कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने कप्तानी का ऑफर ठुकराकर जीता दिल, टीम हित में लिया ये बड़ा फैसला

इसी हफ्ते को बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए 10 कड़े नियमों की सूची जारी की थी, जिसमें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी है। यदि खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है, तो उसे चयनकर्ताओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी।

कोहली और राहुल के पास हालांकि 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मुकाबले में खेलने का मौका होगा। अगर दोनों फिट होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 4 दिन का यह मैच खेल सकते हैं। बता दें, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें