Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLegal Aid Meeting Held at District Jail Inmates Seek Resolution for Legal Issues

बिहार का रहने वाला हूं, जेल से रिहा करा दीजिए

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में कारागार में कैदियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। कैदियों ने अपनी पैरवी से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कुछ कैदियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 18 Jan 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने कारागार में निरुद्ध कैदियों के पैरवी के समस्याओं से रुबरु होकर उसके निराकरण के प्रति आश्वस्त किया। गोंडा कारागार से स्थानांतरित होकर आए कैदी क्यूम आलम ने कहा कि वह बेतिया बिहार का रहने वाला सजायाफ्ता कैदी है। लगभग दो साल से जनपद के कारागार व इसके पूर्व लगभग छह साल से गोंडा के कारागार में निरुद्ध रहा है। उच्च न्यायालय में अपील से संबंधित जानकारी नही मिल पा रही है। वहीं मेंहदावल निवासी विजय साहनी ने मामले को शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग किया। इसी थानाक्षेत्र के आपराधिक मानव वध के मामले में विचाराधीन कैदी शंकर गौंड ने जिला कारागार से छुड़वाने तथा पुनः कोई अपराध न करने की बात कहा। इस प्रकार से लगभग दर्जन भर कैदियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए निराकरण की मांग किया, जिसके निराकरण के प्रयास किए जाने की बात कही गई। इस दौरान मुख्य रूप से डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, उपकारागार पाल गीतारानी, जेल के परा स्वयं सेवक पंकज कुमार, अमरजीत यादव समेत अन्य कैदी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें