बसपा मुख्यालय में संगठन की बैठक हुई। इस दौरान मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद और उनका छोटा भाई ईशान आनंद भी मौजूद रहे। इससे एक दिन पहले बसपा प्रमुख के जन्मदिन पर भी दोनों भाई मायावती के साथ स्टेज पर दिखे। इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती के एक और भतीजे की राजनीति में एंट्री होने जा रही है।
ईशान के बड़े भाई और मायावती के बड़े भतीजे की भी ऐसे ही बसपा और राजनीति में एंट्री हुई थी। मायावती के साथ कई बार स्टेज साझा करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी के साथ जोड़ा था।
ईशान आनद लंदन से लॉ की पढ़ाई करके लौटे हैं। फिलहाल ईशान अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं। अभी तक सियासत से दूर ईशान और कितने दिन बिजनेस संभालेंगे और सियासत में कब उतरेंगे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन मायावती के साथ उनके जन्मदिन और बसपा की संगठन बैठक में उनके मौजूद होने से अटकलें शुरू हो गई हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती के दोनों भतीजे उनके दो हाथ की तरह उनके साइड में साथ खड़े दिखे। एक ओर आकाश और दूसरी ओर ईशान मायावती के साथ स्टेड पर रहे। ऐसे में ईशान के राजनीति में आने की अटकलें बढ़ गई हैं।
ईशान आनंद भाई आकाश आनंद के बराबर में बैठे दिखे। साइड में लगी पांच कुर्सियों में पार्टी के अहम लोग बैठे। इनमें से आखिरी में ईशान भी बैठे दिखे।
मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में संगठन की बैठक हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि मायावती ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जाने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
बसपा मुख्यालय में संगठन की बैठक में मायावती ने सभी को संबोधित किया। मायावती ने आज पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा की और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।