दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर आरसीबी के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भुवी के नाम अब इस रंगारंग लीग में 193 विकेट हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 174 विकेट के साथ लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं। उनके बराबर अमित मिश्रा के भी विकेट हैं।
वेस्टइंडीज पूर्व हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में कुल 183 शिकार किए हैं। वह लिस्ट में 6ठे पायदान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के आर अश्विन ने IPL में कुल 185 विकेट चटकाए हैं, वह इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं।
वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने IPL में अभी तक कुल 187 विकेट लिए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने पीयूष चावला को तीसरे नंबर पर खिसका दिया है। इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने IPL के इतिहास में कुल 192 शिकार किए हैं।
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस लीग में कुल 214 शिकार किए हैं। वह 200 का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।