बॉलीवुड में हिट होने के लिए जरूरी नहीं आप बड़े शहर या किसी फिल्मी बैकग्राउंड के हों। अगर आपमें टैलेंट और जज्बा है तो छोटी जगह में पैदा होकर भी मनोरंजन की दुनिया में नाम कमा सकते हैं। यहां छोटे शहरों के ऐसे 9 एक्टर्स हैं जिन्होंने बड़ा नाम किया। इनमें से तृप्ति डिमरी को 2024 को खूब फिल्में मिलीं और कार्तिक आर्यन के खाते में भी मूवीज का खजाना है।