Shri Ram Navami Celebration Meeting Held in Latehar Organizers Plan Grand Festivities श्रीरामनवमी पूजा समिति चेकनाका की बैठक संपन्न, शंकर बने अध्यक्ष , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsShri Ram Navami Celebration Meeting Held in Latehar Organizers Plan Grand Festivities

श्रीरामनवमी पूजा समिति चेकनाका की बैठक संपन्न, शंकर बने अध्यक्ष

लातेहार में श्रीरामनवमी पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने की बात की गई। समिति का पुनर्गठन किया गया और शंकर साव को अध्यक्ष चुना गया। रामनवमी पर भव्य पूजा और झांकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 2 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामनवमी पूजा समिति चेकनाका की बैठक संपन्न, शंकर बने अध्यक्ष

लातेहार, प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी पूजा समिति चेकनाका की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के संरक्षक सह मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पांडेय मुख्‍य रूप से मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि रामनवमी का पर्व मनाने की सार्थकता तभी पूरी होगी, जब हम भगवान श्रीराम के आर्दशों को अपने अंदर उतारें। बैठक में चेकनाका समिति का पुर्नगठन किया गया। पूजा समिति का अध्‍यक्ष सर्वसम्मति से अध्यक्ष शंकर साव, संरक्षक मनोहर प्रसाद, राम जन्म प्रसाद, रामनाथ प्रजापति व उदय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक सिंहा, महामंत्री मंत्री रवि रंजन प्रसाद ( रानू ), मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव व दुर्गेश कुमार को बनाया गया। बैठक में रामनवमी के अवसर पर धूमधाम से पूजा करने का निर्णय लिया गया। रामनवमी में आकर्षक झांकी निकालने एवं भक्ति जागरण एवं अन्‍य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।