पुरानी पेंशन व अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
Bagpat News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर उनकी कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया। जिला मंत्री सत्यवीर सिंह ने 2005 से पूर्व नियुक्त प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की पुरानी पेंशन,...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी जिला मंत्री सत्यवीर के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले और उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जताई। जिला मंत्री सत्यवीर सिंह ने पूर्व में दी गई मांगों के पूरे न होने पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि उनकी मांगों में 2005 से पूर्व नियुक्त प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करते हुए जीपीएफ कटौती शुरू करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान के लंबित आदेश जारी करने, शिक्षकों और कर्मचारियों को ऋण राशि का भुगतान करने, 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों को नोशनल वेतन वृद्धि देने और 2014 में सेवा निवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावली निस्तारित करने जैसी मांगे शामिल हैं। यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो जिले के शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर उपेंद्र पंवार, मुकेश राज शर्मा, रामबली राणा, जितेंद्र कुमार, विमल किशोर, उमापाल, आकाश निधि, विजय शंकर सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।