Chhath Mahaparv Begins with Enthusiasm Nahay Khay Rituals and Market Buzz नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ महाव्रत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsChhath Mahaparv Begins with Enthusiasm Nahay Khay Rituals and Market Buzz

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ महाव्रत

फोटो संख्या छह: जिला मुख्यालय के टंडवा में नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण करते व्रती सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 2 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ महाव्रत

गढ़वा, हिटी। सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। छठ महापर्व को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी उल्लास का वातावरण है। व्रती सुबह से ही नहाकर नहाय खाय का प्रसाद तैयार करने में लग गए। प्रसाद तैयार होने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर उसे ग्रहण किया। उसके साथ ही व्रतियों का छठ महापर्व को लेकर निर्जला उपवास शुरू हो गया। बुधवार को खरना का प्रसाद व्रती ग्रहण करेंगे। उसके बाद 36 घंटे का व्रती निर्जला उपवास रखेंगे। नहाय खाय का प्रसाद के तौर पर अरवा चावल का भात, चना का दाल व लौकी की सब्जी बना उसे ग्रहण किया। छठ महापर्व को लेकर चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है। छठ के त्यौहार को लेकर व्रतियों सहित सभी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय में छठ महापर्व को लेकर दानरो नदी घाट को सजाने और संवारने का काम अंतिम चरण में है। लोग छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर दिन-रात व्यवस्था में जुटे हुए हैं। स्टूडेंट क्लब और फ्रेंडस क्लब के दानरो नदी घाट पर मुख्य रूप से व्रती पहुंचते हैं। उधर छठ पूजा के लिए जरूरी सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल पहल है। बाजार में बांस का सूप एक सौ से 120 रुपये तक, दउरा 200 से 250 रुपये तक, बांस का देना 15 से 25 रुपये तक, पथिया एक सौ से लेकर 130 रुपये तक, मिट्टी का ढकनी 15 रुपये से 30 रूपये तक बिक रहा है। वहीं देसी गुड़ 40 रुपये से लेकर 60 रूपये तक बिक रहा है। दुकानदारों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष पूजन सामग्री के दामों में 20 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बांस से निर्मित सूप 140 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति पीस की बिक्री की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।