धान घोटाले में मिलर के घर चस्पाया नोटिस
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने धान के बदले चावल नहीं देने वाले मिलरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एक आरोपी, संजय भौमिक, का पता नहीं चल पाया, जबकि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। एफसीआई ने 2015 में इस...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि धान के बदले चावल नहीं देने के मामले में फरार चल रहे मिलरों के खिलाफ पुलिस ने फिर से कार्रवाई तेज कर दी है। काजीमोहम्मदपुर थाने में दर्ज एक मामले में आईओ शिव बालक सिंह ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर जिला के मिलनपारा रायगंज निवासी संजय भौमिक के घर पर नोटिस चस्पाया। हालांकि, आरोपी नहीं मिला। वहीं, सत्यापन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित संजय भौमिक के पिता दिलीप कुमार भौमिक की मौत हो चुकी है।
बताया जाता है कि एफसीआई के तत्कालीन जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने 12 अप्रैल 2015 को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें पिता-पुत्र को आरोपित थे। 2012-13 में आरोपित मिलर ने धान के बदले चावल देने का एग्रीमेंट किया था। 55,383 क्विंटल धान के बदले 37,106 क्विंटल चावल देना था, जिसमें 270 क्विंटल चावल ही एफसीआई को मिला था।
जानकारी हो कि तिरहुत कमिश्नर ने मामले की समीक्षा कर डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बताया गया है कि नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीएम पूर्वी की ओर से जिला प्रबंधक एफसीआई की अधियाचना पर आरोपित मिलर से 7.97 करोड़ रुपए सूद सहित वसूलना है। इसके लिए अंतिम नोटिस जारी हो चुका है। इससे पूर्व 2024 में 19 अक्टूबर, 28 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।