Inauguration of New Iron Bridge by CCL GM S K Jha in Railigarhada जीएम ने रेलीगढ़ा एमपीआई लोहा पुल का किया उद्घाटन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInauguration of New Iron Bridge by CCL GM S K Jha in Railigarhada

जीएम ने रेलीगढ़ा एमपीआई लोहा पुल का किया उद्घाटन

एमपीआई पुल के उद्घाटन होने से रेलीगढ़ा कॉलोनी के लोगो में खुशीसीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा ने मंगलवार को रेलीगढ़ा एमपीआई लोहा पुल का फीता

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 2 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
जीएम ने रेलीगढ़ा एमपीआई लोहा पुल का किया उद्घाटन

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा ने मंगलवार को रेलीगढ़ा एमपीआई लोहा पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद जीएम एसके झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पुल के टूटने से कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी होता था। इस पुल के बन जाने से लोगों की परेशानी दूर हुआ है। जीएम ने स्थानीय लोगों के मांग करने पर रेलीगढ़ा दोतल्ला कॉलोनी से बाजार जाने वाला लोहा पुल का रेलिंग बनवाने के लिए आश्वासन दिया है। बता दें 3 अगस्त 24 को मरनगढ़ा नदी में बाढ़ आने से मरनगढ़ा नदी पर बना रेलीगढ़ा एमपीआई पुल टूट गया था। इसके बाद रेलीगढ़ा एमपीआई और ऑफिसर कॉलोनी के लोगों को पीओ ऑफिस और दोतल्ला कॉलोनी आने जाने में रेलीगढ़ा बाजार घूम कर आना जाना पड़ता था। इसके बाद लोगों की मांग पर कोलियरी प्रबंधन ने लोहा के पुल का निर्माण कराया है। पुल के बनने से कॉलोनी के लोगों में खुशी है। इस अवसर पर रेलीगढ़ा पीओ एएन सिंह, एसओसी गौरव तिवारी, मैनेजर अतरेंद्र कुमार, सिविल इंजीनियर अंशु अग्रवाल, भाजपा नेता करुण सिंह, उमाशंकर प्रसाद, प्रितलाल महतो, दिना महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।