CCL Hazaribagh Coal Project Exceeds Production Target in 2024-25 परेज परियोजना पांच लाख 10 हजार एमटी किया कोयला उत्पादन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCCL Hazaribagh Coal Project Exceeds Production Target in 2024-25

परेज परियोजना पांच लाख 10 हजार एमटी किया कोयला उत्पादन

वेस्ट बोकारो के परेज ईस्ट प्रोजेक्ट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने लक्ष्य से 10,000 एमटी अधिक कोयला उत्पादन किया है। परियोजना ने 31 मार्च तक 5,10,000 एमटी कोयला और 13,16,73 क्यूबिक मीटर ओबी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 2 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
परेज परियोजना पांच लाख 10 हजार एमटी किया कोयला उत्पादन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के परेज ईस्ट प्रोजेक्ट ने वितिय वर्ष 2024-25 में अपने लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन किया है। लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन की खुशी में मंगलवार को प्रबंधन की ओर से परियोजना में मिठाई का वितरण किया गया। परियोजना को इस सत्र में 31 मार्च तक पांच लाख एमटी कोयला का उत्पादन लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 31 मार्च तक परियोजना पांच लाख 10 हजार एमटी कोयला का उत्पादन किया है। इस तरह से परियोजना अपने उत्पादन लक्ष्य से 10 हजार एमटी कोयला का अधिक उत्पादन किया है। वहीं 13 लाख 1673 क्यूबिक मीटर ओबी का उत्पादन भी किया। पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत का ग्रोथ कोयला में और 10 प्रतिशित का ग्रोथ ओबी उत्पादन में परियोजना ने किया है।

जीएम और पीओ ने सभी अधिकारियों और कामगारों को दी बधाई

लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करने पर हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार ने पीओ संजय सिंह और खान प्रबंधक एचके सिंह सहित परियोजना के सभी अधिकारियों और कामगारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता पीओ संजय सिंह, खान प्रबंधक एचके सिंह, पीई एक्सवेशन आरके श्रीवास्तव, पीई ईएंडएम खुर्शिद आलम के कुशल नेतृत्व का नतीजा है। वहीं पीओ संजय सिंह ने कहा कि सुरक्षा मापदंडो पर खरा उतरते हुए लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करना संभव नहीं था। मगर पूर्व जीएम केके सिन्हा और वर्तमान जीएम सत्यजीत कुमार का सराहनीय योगदान के साथ साथ समय-समय पर उनके मार्ग दर्शन ने हमें इस मुकाम पर लाकर खड़ा किया है। वहीं पीओ ने कहा कि लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन ओवरमैन ओमप्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, तमाम पदाधिकारी, कामगार, श्रमिक संगठन, ग्रामीण रैयतों के अलावे तमाम मिडिया बंधुओं के सामूहिक प्रयास से संभव हुआ है।

फोटो वेस्ट बोकारो 21 - वेस्ट बोकारो के परेज परियोजना में मंगलवार को उत्पादन में लगी मशीनें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।