Hindi Newsगैलरीदेशमहाकुंभ में 9 साल के नागा साधु गोपाल गिरि की साधना; देखें PHOTOS

महाकुंभ में 9 साल के नागा साधु गोपाल गिरि की साधना; देखें PHOTOS

  • प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंच रहे हैं। कई अखाड़ों का जमावड़ा है और नामी संतों से लेकर अन्य तमाम साधु यहां आए हैं। इस बीच 9 साल के बाल साधु गोपाल गिरि को देखने भीड़ पहुंच रही है। शरीर पर भस्म लगाए गोपाल गिरि महादेव की भक्ति में लीन रहते हैं। जानते हैं, गोपाल गिरि के बारे में...

Surya PrakashTue, 7 Jan 2025 10:56 AM
1/7

श्री शंभू पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा के साधु

गोपाल गिरि श्री शंभू पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा के नागा संन्यासी हैं। उनके गुरु का नाम थानापति सोमवार गिरि महाराज है।

2/7

तीन साल की आयु में छोड़ गए परिजन

अखाड़े से जुड़े लोगों का कहना है कि गोपाल गिरि को तीन साल की अवस्था में ही माता और पिता आश्रम में छोड़ गए थे। वह बाल संन्यासी हैं।

3/7

गुरु को ही पिता मानते हैं गोपाल गिरि

गोपाल गिरि को खुद भी अपने माता और पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह गुरु को ही पिता मानते हैं।

4/7

कहां का रहने वाला है गोपाल गिरि का परिवार

अखाड़े के लोगों का कहना है कि गोपाल गिरि का परिवार यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है।

5/7

4 भाइयों में सबसे छोटे थे गोपाल गिरि

गोपाल गिरि के बारे में गुरु भाई कमल गिरि ने कहा कि वह अपने परिवार में 4 भाइयों में सबसे छोटे थे।

6/7

तलवार और भाला चलाने में हैं पारंगत

आवाहन अखाड़े में नागा संन्यासियों को आश्रम में सुबह से लेकर शाम तक पूजा-आरती, संस्कार और तलवार, भाला जैसे अस्त्र-शस्त्र चलाने की शिक्षा दी जाती है।

7/7

एक और बाल साधु के नाम की है चर्चा

गोपाल गिरि की तरह ही महाकुंभ में एक अन्य बाल साधु शिवानंद गिरि भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कहा जाता है कि शिवानंद गिरि को तो 2 साल की आयु में ही दीक्षा दी गई थी।