Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGrand Kalash Yatra in Andi Village Begins 48-Hour Akhand Kirtan

अंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू

अंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरूअंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरूअंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरूअंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
अंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू

अंदी गांव से निकाली भव्य कलश यात्रा, 48 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू फोटो: कलश : शोभायात्रा में शामिल ग्रामीण। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के अंदी गांव में शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसके साथ 48 घंटे का अखंड कीर्तन भी शुरू हो गया। 175 कन्याओं ने माथे पर कलश उठाकर गांवभर में शोभा यात्रा निकाली। हरे रामा हरे कृष्णा के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। गांव के लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य धार्मिक आस्था को मजबूत करना, समाज में शांति और एकता का संदेश देना है। आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में भाईचारा बढ़ता है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 48 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ। गांव के बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर श्रवण प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, विवेक कुमार, रणवीर कुमार, कौशलेंद्र कुमार, लव कुश, दिनेश प्रसाद, चंद्रबिंदु पासवान, प्रमोद कुमार, योगेन्द्र बिंद, विश्वकर्मा कुमार, विकास कुमार, विपीन कुमार छोटु, छोटे राम, जितेन्द्र कुमार, संदीप डीजे आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें