Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsSun Raghav Festival in Navinagar Highlights and Key Events

दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक

फोटो- 22 फरवरी एयूआर 17 प्शन- बैठक में शामिल लोग औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़ेम में शनिवार को आगामी 28 फरव

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक

नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़ेम में शनिवार को आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को आयोजित होने वाले सूर्य राघव महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। बीडीओ ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों का स्वागत और अतिथियों के द्वारा संबोधन किया जाएगा। महोत्सव में मुख्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री निशा पाण्डेय रहेंगी। महोत्सव मे स्थानीय कलाकार तान्या मौआर, राजा मंडल के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम, रंगोली, प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च को मंच के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य कलाकार सौरभजीत कुमार, श्रृष्टि लक्ष्मी, सनोज सागर, दानिका से रवींद्र कुमार का बारह मासा के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग, मेंहदी आदि प्रतियोगिता होगी।। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। कलाकारों के सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में सूर्य न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पीओ विजय रंजन परमार, बीईओ राजनारायण राय, शिशिर कुमार, सुमिंत्रा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, रिंकू कुमार समेत संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें