Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRamleela Enthralls Audience with Meghnath-Lakshman Battle and Hanuman s Healing

लक्ष्मण को लगा शक्तिवाण, राम के करुण विलाप से दर्शक हुए भावुक

फोटो-22 फरवरी एयूआर 14 रामलीला में आठवें दिन शुक्रवार की रात मेघनाद-रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, श्रीराम का विलाप और

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मण को लगा शक्तिवाण, राम के करुण विलाप से दर्शक हुए भावुक

हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला बुढ़वा महादेव स्थान पर चल रहे नौ दिवसीय रामलीला में आठवें दिन शुक्रवार की रात मेघनाद-रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, श्रीराम का विलाप और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने जैसे प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। रामलीला के मंच पर मेघनाद और लक्ष्मण के बीच हुए युद्ध में मेघनाद के ब्रह्मास्त्र प्रयोग से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर राम शोक में डूब जाते हैं और करुण विलाप करते हैं। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं के आंसू छलक पड़े। भावुक दृश्य ने पूरे दर्शक वर्ग को भाव-विभोर कर दिया। हनुमान जी सुसेन वैद्य को उठाकर ले आए। वैद्य के कहने पर श्रीराम की आज्ञा लेकर हनुमान जी हिमालय से पहाड़ सहित संजीवनी बूटी ले आए। जैसे ही लक्ष्मण जी को संजीवनी बूटी दी गई। वैसे ही वे उसके प्रभाव से मूर्च्छा से बाहर आए। राम का अभिनय ब्रजेश कुमार, सीता का सोनू कुमार, लक्ष्मण का रंजीत कुमार, रावण का जितेंद्र पांडेय ने अभिनय किया। मेघनाथ-रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाद का भयंकर युद्ध , लक्ष्मण का शक्ति वाण लगना, राम जी का विलाप, राम के द्वारा कालनेमी का वध, हनुमान जी का पर्वत सहित संजीवनी बूटी लाना एवं सुसेन वैद्य के द्वारा लक्ष्मण की मूर्च्छा टूटना। शिक्षक संजय कुमार हिमांशु, पंचायत समिति सदस्य डा. ब्रह्मदेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद आर्य, संजय कुमार शौंडिक, मनीष केशरी, पिंटू चौधरी ने मंगल आरती कर रामलीला की शुरुआत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें