Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsState-Level Conference for Rural Medical Practitioners on March 30 in Rajgir

30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों का राज्यस्तरीय सम्मेलन

30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों का राज्यस्तरीय सम्मेलन30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों का राज्यस्तरीय सम्मेलन30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों का राज्यस्तरीय सम्मेलन

30 मार्च को राजगीर में होगा ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों का राज्यस्तरीय सम्मेलन विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलेगा प्रशिक्षण नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने वाले होंगे सम्मानित फोटो : आरएमपी बैठक : बिहारशरीफ के भरावपर संघ कार्यालय में बैठक करते आरएमपी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के भरावपर स्थित जन जीवक संघ कार्यालय में शनिवार को ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा ने की। इसमें आगामी 30 मार्च को राजगीर में होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में नालंदा, नवादा, गया, पटना, शेखपुरा सहित झारखंड के ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनर भी शामिल होंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं को सशक्त करना और प्रैक्टिसनरों को नवीनतम चिकित्सा तकनीकों से अवगत कराना है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलेगा प्रशिक्षण: सम्मेलन के दौरान दिल्ली, पटना और बिहारशरीफ के विशेषज्ञ चिकित्सक ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों को विभिन्न गंभीर बीमारियों की पहचान और उनके प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देंगे। इसमें हृदय रोग, पेट रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग सहित कई अन्य बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने वाले आरएमपी चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। पहल का उद्देश्य समाज में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है। आयोजन की सफल तैयारी हेतु डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष समिति का गठन किया गया। जो सम्मेलन की समस्त व्यवस्थाओं की देखरेख करेगी। मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शशिभूषण प्रसाद, डॉ. प्रमोद पंडित, कुंदन कुमार, आशा सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें