Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगर्मियों में सूट के साथ बनवाएं ये 8+ फैंसी बॉटम वियर, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

गर्मियों में सूट के साथ बनवाएं ये 8+ फैंसी बॉटम वियर, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

  • सूट के लुक को और एन्हांस करने का काम करते हैं बॉटम वियर। यहां दिए गए हैं कुछ फैंसी डिजाइन तो स्टाइल के साथ साथ आने वाली गर्मियों में आपके कंफर्ट का भी पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।

Anmol ChauhanFri, 7 March 2025 09:08 PM
1/9

स्टाइल के साथ रखें कंफर्ट का ध्यान

सूट को और भी ज्यादा फैंसी और ट्रेंडी लुक देने में उसके बॉटम वियर का भी पूरा-पूरा हाथ होता है। अगर बॉटम वियर सही ढंग से स्टिच ना कराया जाए तो आपके सूट का पूरा लुक आउटडेटेड भी लग सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही सूट स्टिच कराएं। वैसे भी गर्मियां आने वाली हैं, ऐसे में कोई सूट स्टिच कराने जा रही हैं तो स्टाइल के साथ साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखना बनता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ फैंसी बॉटम वियर के डिजाइन ले कर आए हैं, जो अपने सूट लुक को और भी ज्यादा फैंसी और स्टाइलिश बना देंगे। (All Images Credit: beauty_fashionistt)

2/9

स्टाइलिश कॉटन पैंट्स

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक से बेहतर कोई नहीं। ऐसे में आप अपने लिए कॉटन की पैंट्स बनवा सकती हैं। इसके साथ ही अपनी किसी भी पैंट को क्यूट और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह से पॉम-पॉम बॉल्स अटैच करा सकती हैं। कंफर्ट और स्टाइल का ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं।

3/9

कंफर्टेबल प्लाजो पैंट्स

स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं प्लाजो पैंट्स। ऐसे में आप अपने सूट के लिए कुछ इस तरह का प्लाजो बनवा सकती हैं। इसकी मोहरी काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश है, जो आपके सूट को काफी फैंसी लुक भी देगी।

4/9

मोहरी पर अटैच कराएं मैचिंग बो

अपनी पैंट्स की मोहरी पर आप कुछ इस तरह से मैचिंग बो अटैच करा सकती हैं। ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और देखने में काफी क्यूट और फैंसी भी लगता है। डेली वियर के सूट हों या पार्टी वियर सूट, इस तरह के यूनिक डिजाइन हर मौके के लिए बेस्ट होते हैं।

5/9

गोटा पट्टी लेस का करें इस्तेमाल

किसी स्पेशल सूट को और भी फैंसी लुक देने के लिए आपको ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं। बस गोटा पट्टी लेस लें और उसे कुछ इस पैटर्न में अरेंज कर के अटैच करवा लें। ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगेगा। अगर आपका सूट थोड़ा हेवी है और पैंट सिंपल है, तो लुक को बैलेंस करने के लिए ये क्रिएटिविटी आप खुद भी कर सकती हैं।

6/9

सलवार स्टाइल पैंट

ट्रेडिशनल सलवार देखने में काफी सुंदर लगती है और काफी कंफर्टेबल भी होती है। हालांकि हर सूट के साथ ये अच्छी नहीं लगातीं। ऐसे में आप सलवार वाला कंफर्ट और ट्रेंडी लुक दोनों मेंटेन करना चाहती हैं, तो इस तरह की सलवार स्टाइल पैंट स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी यूनिक भी लगेंगी और गर्मियों के लिए भी बेस्ट रहेंगी।

7/9

प्लाजो की मोहरी पर लगवाएं फैंसी लेस

गर्मियों में आपको एक व्हाइट और ब्लैक प्लाजो तो स्टिच करा ही लेना चाहिए। इसे आप अपनी किसी भी कुर्ती के साथ पेयर कर पाएंगी। डिजाइन फैंसी रहे इसके लिए आप कुछ इस तरह की फ्रिल वाली लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़ा भी एंब्रॉयडरी वाला चूज कर सकती हैं, ताकि आपका प्लाजो और भी ज्यादा फैंसी लगे।

8/9

फ्रिल वाली पैंट्स

समर्स के लिए पैंट्स एकदम कंफर्टेबल और ट्रेंडी ऑप्शन हैं। हालांकि वही प्लेन और सिंपल पैंट स्टिच कराने के बजाए आप कुछ इस तरह का डिजाइन चूज कर सकती हैं। पैंट की मोहरी पर कुछ इस तरह की फ्रिल्स अटैच करा सकती हैं। ये विंटेज स्टाइल देखने में काफी सुंदर लगेगा।

9/9

स्टाइलिश बॉटम वियर

कुछ इस तरह का बॉटम वियर भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश है और काफी कंफर्टेबल भी है। डेली वियर के सूट के साथ इस तरह के बॉटम वियर एकदम परफेक्ट चॉइस रहेंगे।