होली को लेकर बाजारों में सजी पिचकारियां और रंग - गुलाल
Moradabad News - होली का उल्लास शुरू हो चुका है। बाजार रंग, अबीर और पिचकारियों से सजे हुए हैं। गंज बाजार, कोतवाली चौराहा और बड़ा बाजार में विभिन्न प्रकार की पिचकारियाँ और हर्बल गुलाल उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए खास...

होली का उल्लास शुरू हो चुका है। होली को अब कुछ दिन शेष है। इसको लेकर बाजारों में रंग अबीर और गुलाल के साथ तरह तरह की पिचकारियों से बाजार सज गए हैं। शहर के गंज बाजार कोतवाली चौराहा बड़ा बाजार आदि बाजारों में पिचकारी और गुलाल की दुकानें सजी हुई हैं। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में विभिन्न प्रकार की पिचकारी, हर्बल गुलाल और कई तरह के आइटम बाजार में दिखाई दे रहे हैं। बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक के लिए हर तरह की पिचकारी और गुलाल की किस्में मौजूद हैं। इस बार विशेष तौर पर छोटे बच्चों के लिए कार्टूंस, म्यूजिकल पिचकारी भी बाजार में आ चुकी है। ये पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। शहर में गणपति गिफ्ट इंपोरियम के नाम से दुकान लगाने वाले अनुज कहते हैं कि होली के त्योहार को लेकर इस बार पूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत पिचकारी, रंग, गुलाल, हर्बल गुलाल बेचा जा रहा है,इसके साथ ही होली को लेकर कपड़े और एसेसीरीज की भी डिमांड बढ़ी है। उन्होंने कहा कि होली को लेकर शर्ट,कुर्ती,रंग-बिरंगे,टोपी,चश्मा, टैंक सहित विभिन्न प्रकार की पिचकरियां उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।