Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFalguni Festival Shyam Baba s Procession and Devotional Celebrations on March 17-19

फाल्गुन महोत्सव में 17 को निकलेगा श्याम बाबा का डोला

Agra News - फाल्गुन महोत्सव में इत्र और गुलाल की वर्षा के साथ श्याम बाबा का डोला निकाला जाएगा। यह महोत्सव 17 और 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 17 मार्च को बाबा श्याम की निशान यात्रा निकलेगी, जबकि 19 मार्च को भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 9 March 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
फाल्गुन महोत्सव में 17 को निकलेगा श्याम बाबा का डोला

फाल्गुन महोत्सव में इत्र और गुलाल की वर्षा संग भक्तिभाव के साथ श्याम बाबा का डोला निकाला जाएगा। श्रीश्याम भक्तमण्डल समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव 17 व 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने रविवार को प्रेम वाटिका अवधपुरी में आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। समिति के अध्यक्ष ब्रजराज सिकरवार व सचिव दीपक गोयल ने बताया कि श्री श्याम भक्तमंडल समिति की ओर से हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत 17 मार्च को भव्य बाबा श्याम की निशान यात्रा दोपहर दो बजे निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों भक्त हाथों में बाबा के पवित्र निसान लेकर शामिल होंगे। बाबा के भव्य डोले के साथ निसान यात्रा शंकरगड़ की पुलिया से शुरू होकर राम नगर पुलिया, कोठी मीना बाजार, पचकुइयां, सेंट जोन्स, होते हुए खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी के लिए प्रस्थान करेगी। कोषाध्यक्ष लव सिंघल, मीडिया प्रबारी अनूप भोजवानी ने बताया कि 19 मार्च को शाम 8 बजे से बाबा श्याम का भव्य कीर्तन का आयोजन प्रेम वाटिका अवधपुरी पर रखा गया है। जिसमें जयपुर के भजन सम्राट मुकेश बागड़ा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रदीप उप्रैती, शशि चौधरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, गिरजेश परिहार, विनोद अग्रवाल, वसंत गुप्ता, घनश्याम हेमलानी, सुनील करमचंदानी, मुकेश ख्यानी, हेमन्त शोभानानी, रोहित शर्मा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।