Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLand Dispute Leads to Assault Case in Varanasi

मेड़बंदी के विरोध में मारपीट, मुकदमा

Varanasi News - वाराणसी में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह गौतम ने जमीन विवाद के चलते मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उदल पटेल और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
मेड़बंदी के विरोध में मारपीट, मुकदमा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह गौतम की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मारपीट और धमकी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि जमीन विवाद में मनबढ़ घर में घुस आये और मारपीट की।

टकटकपुर निवसी शिवपूजन सिंह ने बताया कि पत्नी के नाम से अनौला में कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराई। राजस्व विभाग से पैमाइश के लिए कहा गया था। इसका विरोध उदल पटेल कर रहा था। मामला कोर्ट में खारिज होने के बाद मेड़बंदी हुई। इसकी जानकारी होने पर बीते 27 फरवरी को उदल पटेल, उसका पुत्र रितेश पटेल, साथी जयहिन्द और देवी शरण के संग लाठी-डंडा लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। घर में घुसकर मारपीट की। परिजनों पर भी हमला किया। पड़ोसी जुटे तो सभी भाग निकले। घटना की सूचना कैंट थाना में दी गई लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। सीपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।