Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsProtests Erupt in Kolkata Demanding Justice for Female Doctor Assault Case

महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में न्याय की मांग

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के मामले में न्याय की मांग को लेकर दो रैलियां आयोजित की गईं। हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू होकर रैली रवींद्र सदन में एकत्रित हुई। आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में न्याय की मांग

कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में रविवार को दो रैलियां निकाली गईं। दोनों रैलियां हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू होकर रवींद्र सदन में एकत्रित हुईं। रैलियों में भाग लेने वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में दोषी संजय रॉय को सियालदह सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उधर, सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया है कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे और उनको भी सजा मिलनी चाहिए। भाजपा युवा मोर्चा ने भी शहर में एक रैली निकाली और जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शांति बहाली के लिए कदम उठाने की मांग की। टॉलीगंज से जादवपुर पुलिस स्टेशन तक निकाली गई रैली का नेतृत्व विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।