महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में न्याय की मांग
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के मामले में न्याय की मांग को लेकर दो रैलियां आयोजित की गईं। हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू होकर रैली रवींद्र सदन में एकत्रित हुई। आरोपियों के खिलाफ...

कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में रविवार को दो रैलियां निकाली गईं। दोनों रैलियां हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू होकर रवींद्र सदन में एकत्रित हुईं। रैलियों में भाग लेने वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में दोषी संजय रॉय को सियालदह सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उधर, सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया है कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे और उनको भी सजा मिलनी चाहिए। भाजपा युवा मोर्चा ने भी शहर में एक रैली निकाली और जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शांति बहाली के लिए कदम उठाने की मांग की। टॉलीगंज से जादवपुर पुलिस स्टेशन तक निकाली गई रैली का नेतृत्व विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।