हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शादीशुदा महिलाएं अधिकतर चूड़ियां, बैंगल्स और चूड़े पहनती हैं। बाकी कपड़ों और ज्वैलरी की तरह इनके ट्रेंड भी समय के साथ बदलते रहते हैं। ऐसे में खुद को अप टू डेट रखना है तो आपको आजकल के सभी ट्रेंड्स पता होने ही चाहिए। आज हम आपको लेटेस्ट ट्रेंडी बैंगल्स के कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जो आजकल काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इन लेटेस्ट बैंगल्स को आप मोस्टली हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
आजकल ये छोटे-छोटे सफेद पर्ल्स वाले बैंगल्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। इस तरह के बैंगल्स देखने में काफी रॉयल लगते हैं और हर रंग के आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच होते हैं। आप इन्हें वेलवेट का कांच की चूड़ियों के साथ पेयर कर के अपनी हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। (Image Credit: thebangleshop1)
आपको अपने बैंगल्स कलेक्शन में ये मल्टी कलर थ्रेड चूड़ियां और लटकन वाले सिल्वर कड़े भी शामिल करने चाहिए। ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं और हर रंग के आउटफिट के साथ आप इन्हें वियर कर सकती हैं। बेस्ट बात है कि इस तरह के बैंगल्स इंडियन आउटफिट के अलावा अधिकतर वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पेयर किए जा सकते हैं। (Image Credit: almasaditi)
शादी जैसे किसी बड़े फंक्शन के लिए आपको अपने कलेक्शन में एक शाही गोल्डन चूड़ा सेट भी शामिल करना चाहिए। इस तरह का रॉयल चूड़ा आपके हेवी साड़ी और सूट के साथ बहुत अच्छा लगेगा। इसमें लटकन भी है, जो देखने में काफी ज्यादा हेवी और एलिगेंट लुक देती है। (Image Credit: wedding_chuda)
आपके पास हेवी गोल्डन कड़ों का एक सेट भी होना चाहिए। इस तरह के हेवी स्टोन वर्क वाले कड़े हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आप इन्हें चूड़ियों के साथ या बिना चूड़ियों के भी वियर कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा रॉयल लुक देते हैं। (Image Credit: manha.accessories)
आजकल क्लियर बैंगल्स भी काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। ये अलग-अलग रंगों में भी अवेलेबल होते हैं। ऐसे में आप अपने स्पेशल आउटफिट्स के मैचिंग बैंगल्स का सेट खरीद सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश लगते हैं। ( Image Credit: nikhar_jewellery_and_bangles)
आजकल सोशल मीडिया पर ये कलरफुल ग्लास बैंगल्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ये देखने में काफी ज्यादा एस्थेटिक लगते हैं और हर एक आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच होते हैं। इस तरह के बैंगल्स कुंवारी लड़कियों के लिए भी बेस्ट हैं। (Image Credit: banglescharm)
चूड़ा पहनना तो लगभग हर लेडीज को पसंद होता है। अगर आपके कलेक्शन में चूड़ा नहीं है तो एक हेवी चूड़ा सेट तो जरूर होना चाहिए। खासतौर से एक सिल्वर व्हाइट चूड़ा तो आपके पास होना ही चाहिए। ये आपके हर तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्टली मैच होगा और किसी खास ऑकेजन पर आप बिना ज्यादा सोचे समझे इन्हें पहन पाएंगी। (Image Credit: bridalchura_by_manni)
एक थोड़ा लाइट और सिंपल चूड़ा भी आपके कलेक्शन में शामिल होना चाहिए। इस तरह के लाइट चूड़े को आप किसी छोटे-मोटे ऑकेजन या गेट टुगेदर पर पहन सकती हैं। नई नवेली बहु इस तरह का चूड़ा डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: noor_punjabi_chuda)