Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 8 लेटेस्ट डिजाइन, हर एक साड़ी में आएगा परफेक्ट लुक

ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 8 लेटेस्ट डिजाइन, हर एक साड़ी में आएगा परफेक्ट लुक

Latest Blouse Design: साड़ी का ब्लाउज सिलवाने से पहले आपको लेटेस्ट ट्रेंड का पता जरूर होना चाहिए। यहां दिए गए सभी डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश हैं और हर एक मौके के लिए परफेक्ट हैं।

Anmol ChauhanThu, 16 Jan 2025 06:02 PM
1/9

हर मौके के लिए चुनें बेस्ट ब्लाउज

साड़ी कैसी भी हो उसका असली लुक तो ब्लाउज पीस से ही निखर कर आता है। जहां एक स्टाइलिश ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी महंगा बना देता है, वहीं एक सिंपल बोरिंग ब्लाउज पीस आपकी महंगी साड़ी को भी आउट ऑफ फैशन लुक दे सकता है। ऐसे में सही ब्लाउज डिजाइन चूज करना काफी जरूरी है। यहां हम आपका काम आसान बनाने के लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइंस का कलेक्शन के कर आए हैं।

2/9

स्टाइलिश डबल डोरी डिजाइन

ये स्टाइलिश डबल डोरी डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में बना हुआ है। बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो ये डबल डोरी अटैच किया हुआ ब्लाउज बनवा सकती हैं। कॉटन हो या सिल्क, हर तरह के फैब्रिक वाली साड़ी के साथ ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: rubeena_fashion786)

3/9

फ्लॉवर शेप ब्लाउज डिजाइन

ये फ्लॉवर शेप ब्लाउज डिजाइन भी आपकी हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट रहेगा। ये देखने में काफी खूबसूरत और यूनिक है। इसमें बैक पर मैचिंग फ्लॉवर डिजाइन किया गया है, जो आपके लुक में एक क्यूटनेस का तड़का एड करेगा। (Image Credit: designer.blouse.idea)

4/9

नेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज पीस में शियर लेस या मैचिंग नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर के आप ये खूबसूरत बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। अगर पूरी तरह से बैकलेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं लेकिन बैकलेस वाला ग्लैमर चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए बीत रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)

5/9

रिबन शेप ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की बैक के लिए आप ये रिबन शेप ब्लाउज डिजाइन भी पिक कर सकती हैं। इसमें वी शेप नेकलाइन और मैचिंग रिबन का इस्तेमाल कर के काफी स्टाइलिश बैक पैटर्न बनाया गया है। डेली वियर की लाइट साड़ियों के लिए ये डिजाइन बेस्ट है। (Image Design: blouse_designs_ideas)

6/9

यूनिक ब्लाउज डिजाइन

ये यूनिक ब्लाउज बैक डिजाइन भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें नीचे की और यू शेप नेकलाइन डिजाइन की गई है, जिसमें डबल डोरी लगाकर लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक बनाया गया है। इस तरह का डिजाइन भी आप लगभग हर तरह की साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: pinakin_designer_nadiad)

7/9

ओवल शेप ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की बैक के लिए ये ओवल शेप डिजाइन भी आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इसमें दो डोरियां लगाकर ब्लाउज की खूबसूरत बैक डिजाइन की जाती है। इसमें आप मैचिंग लटकन और बीड्स लगाकर लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। (Image Credit: rubeena_fashion786)

8/9

स्टाइलिश ब्लाउज बैक डिजाइन

ब्लाउज की बैक का ये डिजाइन भी काफी ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश है। सिंपल डोरी, लटकन वाले ब्लाउज डिजाइन से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये डिजाइन बेस्ट है। ये भी हर तरह की साड़ी के साथ बेस्ट रहेगा। (Image Credit: theblouse_post)

9/9

फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

किसी पार्टी या स्पेशल ऑकेजन के लिए साड़ी तैयार कर रही हैं तो इस तरह का ट्रेंडी फ्रिल स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन स्टिच करा सकती हैं। इसकी डीप नेकलाइन भी काफी ज्यादा फैशनेबल है। गर्ल्स के लिए इस तरह का लुक बेस्ट रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)