health alert symptoms that indicates stress hormones is high and going beyond control जरूरत से ज्यादा तनाव महसूस करने पर बॉडी देती है ये 7 संकेत, ये हैं बचाव के उपाय
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलजरूरत से ज्यादा तनाव महसूस करने पर बॉडी देती है ये 7 संकेत, ये हैं बचाव के उपाय

जरूरत से ज्यादा तनाव महसूस करने पर बॉडी देती है ये 7 संकेत, ये हैं बचाव के उपाय

जब कोई व्यक्ति लंबे समय से तनाव में हो तो उसके शरीर में बन रहा कोर्टिसोल हार्मोन धीरे-धीरे उसकी सेहत को नुकसान पहुंचाने लगता है। तो ऐसे में कोई व्यक्ति कैसे पता करें कि उसकी बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है। आइए जानते हैं।

Manju MamgainThu, 15 May 2025 09:36 PM
1/8

तनाव बढ़ने पर शरीर देता है ये संकेत

भागती दौड़ती जिंदगी में तनाव का होना आजकल एक कॉमन समस्या है। लोग अकसर स्ट्रेस को मानसिक थकावट या चिंता से जोड़कर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे आपके शरीर में बना रहा कोर्टिसोल हार्मोन असल वजह होता है। दरअसल, जब कोई व्यक्ति लंबे समय से तनाव में हो तो उसके शरीर में बन रहा कोर्टिसोल हार्मोन धीरे-धीरे उसकी सेहत को नुकसान पहुंचाने लगता है। तो ऐसे में कोई व्यक्ति कैसे पता करें कि उसकी बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है। आइए जानते हैं। Pic Credit: Shutterstock

2/8

जरूरत से ज्यादा तनाव के लक्षण

मोटापा- जरूरत से ज्यादा तनाव लेने पर खासतौर पर पेट के आसपास की चर्बी बढ़ने लगती है, जो कोर्टिसोल हार्मोन के असंतुलन का संकेत होती है। Pic Credit: Shutterstock

3/8

बालों का झड़ना

तनाव हार्मोन के असंतुलित होने पर बाल पतले होना या झड़ने लगते हैं। Pic Credit: Shutterstock

4/8

पाचन संबंधी समस्याएं

तनाव हार्मोन के बढ़ने के कारण अपच, कब्ज, या पेट में जलन जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं।

5/8

थकान और एनर्जी की कमी

लगातार महसूस होने वाली थकान, सुबह उठने में कठिनाई, और हर समय बनी रहने वाली सुस्ती भी बॉडी में तनाव बढ़ने का संकेत हो सकती है।

6/8

चेहरे पर सूजन

तनाव बढ़ने पर शरीर में सूजन बढ़ने के साथ चेहरा गोल हो सकता है। Pic Credit: Shutterstock

7/8

पसीने की बदबू

तनाव की वजह से शरीर में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एपोक्राइन ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं। ये ग्रंथियां एक प्रकार का पसीना बनाती हैं जो बैक्टीरिया के लिए भोजन से भरा होता है, जिससे पसीने से बदबू आने लगती है। Pic Credit: Shutterstock

8/8

तनाव से निपटने के उपाय

तनाव से निपटने के लिए रोजाना योग, ध्यान और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। इसके अलावा संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और तनाव प्रबंधन के लिए समय निकालें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें। Pic Credit: Hindustan Times