Young Man Found Severely Injured and Abandoned in Bihar रैयाम बलिया: युवक को गला रेतकर सड़क किनारे फेंका, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsYoung Man Found Severely Injured and Abandoned in Bihar

रैयाम बलिया: युवक को गला रेतकर सड़क किनारे फेंका

बिहार के सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया में एक युवक को गला काटकर अधमरा करके फेंक दिया गया। सुबह युवक नग्न अवस्था में गंभीर जख्मों के साथ सड़क किनारे मिला। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
रैयाम बलिया: युवक को गला रेतकर सड़क किनारे फेंका

केवटी/पंडौल, हिटी। सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया में एक युवक को गला रेत अधमरा कर फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह सकरी थाने से करीब 15 किमी दूर रैयाम बलिया में सड़क किनारे सुनसान जगह पर नग्न अवस्था में युवक मिला। युवक गंभीर रूप से जख्मी अवस्था पड़ा हुआ था। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। लोगों ने अधमरा युवक को देख सकरी थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर डायल 112 समेत सकरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक केवटी प्रखंड के माझिगामानिवासी है।

सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर काफी खून गिरा हुआ मिला। वहां गाड़ी के चक्के के निशान हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि युवक को कहीं से लाकर यहां अधमरा कर फेंक दिया गया है। युवक की उम्र करीब 21 वर्ष के आसपास है। एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जख्मी युवक की स्थिति चिंताजनक है। इसे देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। घायल युवक के बड़े भाई अभिषेक यादव,चचेरे भाई शंकर यादव व ग्रामीण शुनु मंडल ने बताया कि रात 10 बजे के करीब घायल युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ निकला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।