सुरक्षा गार्ड पद के लिए प्रखंडवार पंजीकरण शिविर 23 से
अररिया में हैदराबाद की एक निजी सुरक्षा कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए 200 रिक्तियों का पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। गार्ड के लिए 140 और सुपरवाइजर के लिए 60 पद हैं। पंजीकरण 23 मई...

अररिया, संवाददाता हैदराबाद की एक निजी क्षेत्र की सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए जिले में प्रखंड वार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। दोनों पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 200 है। ऐसी जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई है। जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास के हवाले से बताया गया कि कंपनी ने अररिया जिला में कुल 200 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की 140 रिक्तियां और सिक्योरिटी सुपरवाइजर की 60 रिक्ति शामिल हैं। सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए स्नातक के साथ एनसीसी योग्यता निर्धारित है।
कार्यक्षेत्र पूरे भारतवर्ष में रहेगा। रिक्ति केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। बताया गया कि प्रखंड वार पंजीकरण शिविर की शुरुआत 23 मई को भरगामा प्रखंड से होगी। 24 मई को नरपतगंज प्रखंड परिसर में, 25 मई को रानीगंज प्रखंड परिसर में 27 मई को कुर्साकांटा प्रखंड परिसर में, 28 मई को संयुक्त श्रम भवन अररिया में, 30 मई को फारबिसगंज आईटीआई परिसर में, 02 जून को पलासी प्रखंड परिसर, 03 जून को सिकटी प्रखंड परिसर में और 04 जून को जोकीहाट प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।