Ayushman Bharat Card Campaign Launched for Senior Citizens in Madhubani आयुष्मान कार्ड बनाने को ले चलाया जा रहा विशेष अभियान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAyushman Bharat Card Campaign Launched for Senior Citizens in Madhubani

आयुष्मान कार्ड बनाने को ले चलाया जा रहा विशेष अभियान

मधुबनी में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर, सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कार्ड बनवा सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनाने को ले चलाया जा रहा विशेष अभियान

मधुबनी। आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड के लिए जिले में विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत रेडक्रॉस में आयुष्मान वय योजना के तहत 70 से अधिक उम्र के लोगों का विशेष योग अभियान के तहत कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही अन्य पात्र लाभार्थियों का भी कार्ड बनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। जिले के सदर अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के डिजिटल काउंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है। जिले के सभी पंचायत के महादलितोलों में बुधवार एवं शनिवार को विशेष अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है, वही 26, 27 एवं 28 में को विशेष अभियान चला कर कार्ड बनाया जाएगा। डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख खर्च तक इलाज निःशुल्क करा सकता है। हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। इलाज करवाने के लिए चिन्हित अस्पतालों में आपको जाना होगा। जहां आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद आपका इलाज हो जाएगा। इलाज के दौरान किसी प्रकार का शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं स्वास्थ्य बीमा कवरेज: प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज। कैशलेस उपचार: आयुष्मान भारत योजना के तहत, लाभार्थियों को कैशलेस उपचार मिलेगा। पोर्टेबिलिटी: लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकते हैं। गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज, कैशलेस उपचार, पोर्टेबिलिटी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, पांच लाख रुपये तक का सलाना नि:शुल्क इलाज होता है। मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा। प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें। बेफिक्री लिस्ट में अपना नाम ढूंढें। आधार ईकेवाईसी कर अन्य डिटेल्स भर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।