गुमला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक
18 कई को जिले में होंगे कई कार्यक्रम 18 कई को जिले में होंगे कई कार्यक्रम 18 कई को जिले में होंगे कई कार्यक्रम 18 कई को जिले में होंगे कई कार्यक्रम

गुमला संवाददाता 18 मई को आयोजित होने वाले गुमला स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थापना दिवस के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि स्थापना दिवस के दिन जिले के सभी शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त समाहरणालय परिषद भवन में गुमला के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित एक परिचय समारोह आयोजित किया जाएगा। मौके पर गुमला की ऐतिहासिक स्मृतियों और उपलब्धियों को संजोने के उद्देश्य से एक फोटो गैलरी और जिले के सांख्यिकी आंकड़ों व ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इन प्रयासों से जिले के विकास,संस्कृति और इतिहास को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,परियोजना निदेशक,जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।