नर्से नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की करती है सेवा: सीएस
सिमडेगा के एएनएम स्कूल में गुरुवार को नर्सिंग डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डा. रामदेव पासवान ने किया। उन्होंने नर्सों की सेवा और समर्पण की सराहना की। फ्लोरेंस नाइटिंगल के जीवन से...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एएनएम स्कूल में गुरुवार को नर्सिंग डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सीएस डा. रामदेव पासवान ने दीप जला कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नर्से नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करती है। उन्होंने कहा कि हर पल बीमार घायल और बूढ़ों की सेवा करने के लिए वे तैयार रहती है। ये प्यार और ममता के साथ मरीज की देखभाल करती है। मरीजों की रक्षा करने वाली और हौसला बढ़ाने वाली इन नर्सों को आज सम्मान देना है। सीएस ने कहा कि फलोरेंस नाईटिंगल मानवता और नर्सिंग के लिए बहुत कुछ किया। वे बचपन से ही गरीबों और बीमारियों के सेवा करने में अपनी जीवन बिता दी।
इसलिए उसे लेडी ऑफ द लैम्प कहा जाता है। उन्होंने फ्लोरेंस नाईटिंगल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलकर रोगियों की सेवा करने की बात कही। मौके पर स्कूल की प्राचार्या सुषमा एक्का ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर स्कूल की छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।