सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ वो भी उनके घर में। सैफ पर एक नहीं बल्कि कई चोट आई है। यहां तक की उनकी 2 बड़ी सर्जरी भी हुई हैं। अब हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला हुआ क्या था।
पुलिस के मुताबिक जांच में जो पता चला है कि हमला करने वाला एक्टर के घर चोरी करने से घुसा। वह बिल्डिंग के बगल के कम्पाउंड में घुस गया था जहां एक्टर रहते हैं। फिर वह दीवार फांद कर आया।
कम्पाउंड में घुसने के बाद वह सीढ़ियों से उस फ्लोर में पहुंचा जहां सैफ रहते हैं। पुलिस का कहना है कि फायर एग्जिट वाले रास्ते से चोर घर में घुसा।
सैफ की हाउस हेल्प एलियामा फिलिप्स ने सबसे पहले चोर को घर में घुसते हुए देखा। वह जब चिल्लाईं तो सैफ बाहर आए। इसके बाद एक्टर और हमला करने वाले के बीच लड़ाई हुई।
लड़ाई के दौरान सैफ पर उस शख्स ने 6 बार चाकू से हमला किया और फिर भाग गया। सीसीटीवी पर उसके बाहर जाने का वीडियो सामने आया है।
ऐसी भी रिपोर्ट आई है कि हमला करने वाला बेडरूम में घुसा था जहां सैफ का छोटा बेटा जेह सो रहा था। उसने सैफ से 1 करोड़ की मांग भी की थी। हालांकि जॉइंट कमिश्नर ने इस बात को मना किया है। उनका कहना है कि ये चोरी का केस है।
जैसे ही सैफ पर हमले की बात बड़े बेटे इब्राहिम को पता चली तो वह एक्टर के घर पहुंचे। अब क्योंकि उस वक्त ड्राइवर नहीं था तो फिर वह अपने पिता को ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे। लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज चल रहा है जहां उनकी 2 सर्जरी हुई है।
डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ को सुबह 2 बजे अस्पताल ले जाया गया। उनके स्पाइनल कोर्ड में चोट लगी है और चाकू का एक पीस उनके स्पाइन में रह गया था। सर्जरी के जरिए वो चाकू निकाला गया। बाएं हाथ में भी 2 गहरे घाव हैं और गर्दन में भी जिसे प्लास्टिक सर्जरी की टीम ने ठीक किया। फिलहाल सैफ की हालत बेहतर है।
पुलिस ने करीना और बाकी घर के स्टाफ से पूछताछ की है। सभी सेलेब्स सैफ से अस्पताल में मिलने पहुंच रहे हैं।
वहीं करीना फिलहाल करिश्मा के घर में हैं बच्चों के साथ और कुछ सेलेब्स उनसे वहीं मिल रहे हैं।