जैसे ही आप किसी चीज को पढ़ते हैं या फिर याद करते हैं, तो आपको उसका तुरंत टेस्ट ले लेना चाहिए, दरअसल इससे आपका याद किया हुआ मैटर और भी मजबूत हो जाता है, क्योंकि यह आपके ब्रैन को जानकारी को फिरे रिकॉल करवाता है। इसलिए जो आप याद करते हैं, वो आपको अच्छे से याद हो जाता है। आप अगर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसा कर सकते हैं।
अगर आपको किसी कॉन्सेप्ट का कनेक्शन किसी से याद करना है, तो आप उसकी माइंड मैपिंग कर सकते हैं, इसके लिए एक डायाग्राम बना लें और एक दूसरे से किसका क्या कनेक्शन है लिखकर इसके विशुअल को अच्छे से माइंड मैप कर लें।
अगर आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और टीचर आपको पढ़ा रहे हैं, तो आपको उसी समय उस जानकारी को अपने शब्दों में नोट्स में लिख लेनी चाहिए। दिमाग में आई जानकारी को अच्छे से लिख लेने से वो अच्छे से याद हो जाती है।
आप किसी फैक्ट को अलग-अलग इमेज के जरिए भी दिमाग में याद कर सकते हैं। इमेज जितनी डिटेल में होगी और इमोशनल उतना आपकी मेमोरी में ज्यादा समय तक रहेगी।
--आप जो याद करते हैं, उसे किसी को समझा दें. आप अपने आपको भी समझा सकते हैं, इससे आपको उस कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझने और याद करने में मदद मिलेगी। --अगर आप कोई ऐसा कॉन्सेप्ट याद कर रहे हैं, जो काफी कठिन है, तो उसमें आप किसी शब्द समूह के शब्दों के पहले अक्षरों से बना छोटा शब्द करके याद रखें, कोई राइमिंग बनाकर यादकरे या फिर चित्रों में चीजों को याद करें। इससे आप चीजों को आसान करके याद कर लेंगे।
अगर कोई बड़ी जानकारी के बारे में याद कर रहे हैं, तो आप उसे छोटे-छोटे वाक्यों मे लिख लें. इससे आपके ब्रैन को पूरी प्रक्रिया आसानी से यादकरने में मदद मिलेगी।
अपना लाइफ स्टाइल हेल्दी रखें और रोज एक्सरसाइज करें, इससे आपका दिमाग तेज, फोकस्ड और मेमोरी को अधिक समय तक रखने वाला बनेगा।