बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर बंद रहेगा कोर्ट
Santkabir-nagar News - 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर्व के अवसर पर संतकबीरनगर के दीवानी न्यायालय में स्थानीय अवकाश रहेगा। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने इस अवकाश की घोषणा की है, जो मकर संक्रान्ति पर्व के...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर 12 मई को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश हाईकोर्ट द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के स्थान पर किया गया है। जिला जज द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीते 14 जनवरी मकर संक्रान्ति पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था । मकर संक्रान्ति पर्व हाईकोर्ट ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया। हाईकोर्ट द्वारा अधीनस्थ न्यायालय के लिए निर्धारित अवकाश कैलेण्डर की टिप्पणी के क्रम में बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर जिला जज ने स्थानीय अवकाश घोषित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।